लालू से मिलकर बोली ममता, अब वह पूरी तरह से स्वस्थ, भाजपा के खिलाफ लड़ सकते हैं
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1749555

लालू से मिलकर बोली ममता, अब वह पूरी तरह से स्वस्थ, भाजपा के खिलाफ लड़ सकते हैं

बिहार में विपक्षी एकता की बैठक से पहले पटना पहुंची ममता बनर्जी लालू यादव के घर पहुंची. वह लालू यादव के परिवार से मिलने आई थीं.

(फाइल फोटो)

Mamata Lalu Meet: बिहार में विपक्षी एकता की बैठक से पहले पटना पहुंची ममता बनर्जी लालू यादव के घर पहुंची. वह लालू यादव के परिवार से मिलने आई थीं. इस दौरान वह राबड़ी देवी के लिए पश्चिम बंगाल से साड़ी लेकर भी आई थीं.  ममता बनर्जी ने लालू प्रसाद यादव से मिलने उनके पटना स्थित आवास पर पहुंची थीं. 

लालू प्रसाद यादव से मिलने उनके आवास पहुंची ममता बनर्जी ने उनके पैर छूकर आशीर्वाद लिया. बता दें कि लालू ममता की इस मुलाकात को सियासत के जानकार काफी अहम मान रहे हैं. केंद्र की भाजपा सरकार को सत्ता से बेदखल करने के लिए लोकसभा चुनाव 2024 से पहले तमाम विपक्षी सियासी दल एक मंच पर आने की तैयारी में लगे हुए हैं और इसको लेकर ही सभी विपक्षी दलों के सीनियर नेता पटना पहुंच रहे हैं.  

ये भी पढ़ें-पीएम के प्रेस कॉन्फ्रेंस पर तंज कसते हुए कांग्रेस ने पूछा 2 सवाल क्या होने चाहिए?

ममता बनर्जी ने मुलाकात के बाद कहा कि लालू यादव का मैं धन्यवाद देना चाहती हूं. बिहार आने में हमको अच्छा लगता है. बिहार के नालंदा और अन्य जगह हैं, उसको हम बहुत पसंद करते हैं. ममता बनर्जी ने आगे कहा कि लालू यादव की हम बहुत इज्जत करते हैं. उन्होंने आगे कहा कि कल होनेवाली बैठक के बारे में आज कुछ नहीं कहा जा सकता है. बस हमलोग एक साथ मिलकर लड़ेंगे और जीतेंगे. बाकी बातों का जवाब कल बैठक के बाद ही दे पाएंगे. 

ममता ने लालू यादव को लेकर कहा कि उनसे मुलाकात कर वह खुश हैं. वह लंबे समय तक जेल और अस्पताल में रहे लेकिन अब वह स्वस्थ्य और फिट हैं और भाजपा के खिलाफ लड़ सकते हैं. 

Trending news