Bihar Politics: नीतीश कुमार का किसी भी कीमत पर एनडीए में एंट्री नहीं- नित्यानंद राय
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1762097

Bihar Politics: नीतीश कुमार का किसी भी कीमत पर एनडीए में एंट्री नहीं- नित्यानंद राय

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री और उजियारपुर सांसद नित्यानंद राय शनिवार को समस्तीपुर पहुंचे. जहां उन्होंने अपनी सरकार के नौ साल के कार्यकाल की उपलब्धियों का रिपोर्ट कार्ड मीडिया के सामने प्रस्तुत किया.

(फाइल फोटो)

समस्तीपुर: केंद्रीय गृह राज्य मंत्री और उजियारपुर सांसद नित्यानंद राय शनिवार को समस्तीपुर पहुंचे. जहां उन्होंने अपनी सरकार के नौ साल के कार्यकाल की उपलब्धियों का रिपोर्ट कार्ड मीडिया के सामने प्रस्तुत किया. बता दें कि इसके साथ ही सांसद नित्यानंद राय ने बिहार की राजनीति पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी और साथ ही उन्होंने नीतीश कुमार को लेकर भी मुखर होकर अपनी राय रखी. 

यहां मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने मोदी सरकार के नौ वर्षों के कामकाज का बखान किया. वहीं कांग्रेस और महागठबंधन पर जमकर निशाना साधा. नित्यानंद राय ने विपक्षी पार्टियों के एकजुटता के सवाल पर कहा कि विपक्षी एकता रात में टीम टीमाने वाली जुगनू के सामान है. जुगनुओं का झुंड एक जगह इकट्ठा होने के बावजूद भी एक दीये की रोशनी नहीं दे पाती है. 

ये भी पढ़ें- शिक्षक अभ्यर्थियों पर बिहार में सियासत तेज, भाजपा के ऐलान के बाद सियासी संग्राम शुरू

वहीं उन्होंने आगे कहा कि जहां विपक्षी एक दीये के बराबर रोशनी नहीं दे पा रहे हैं वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक सूरज की तरह पूरे ब्रह्मांड में उजाला फैला रहे हैं. इसके साथ ही एनडीए में नीतीश कुमार के शामिल होने के सवाल पर केंद्रीय राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि अब भाजपा किसी भी कीमत पर नीतीश कुमार को अपने साथ नहीं लेगी ना ही उनकी पार्टी को एनडीए का हिस्सा बनाएगी. 

उन्होंने कहा कि भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने नीतीश कुमार के लिए नो एंट्री का बोर्ड लगा दिया है. उन्होंने कहा कि भाजपा अपने दल में किसी भी भ्रष्टाचारी आरजेडी, जेडीयू और कांग्रेस को शामिल नहीं करेगी. हम नीतीश कुमार से समझौता नहीं करेंगे. वो जब एनडीए में थे तो भाजपा के लोग उन्हें सही सलाह देते थे. वह सुझाव मानते भी थे लेकिन वह अब भ्रष्टाचारियों और परिवारवाद वालों को संरक्षण दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस भी देश में भ्रष्टाचार की पोषक रही है इसलिए कोई भी कांग्रेसी एनडीए में जगह नहीं दी पाएगा.  

(रिपोर्ट- संजीव नैपुरी)

Trending news