सुशील मोदी के बयान पर तेजस्वी का पलटवार, कहा- युवाओं को हम दे रहे हैं नौकरी, अब खिलाड़ियों की बारी
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2047131

सुशील मोदी के बयान पर तेजस्वी का पलटवार, कहा- युवाओं को हम दे रहे हैं नौकरी, अब खिलाड़ियों की बारी

Bihar News : तेजस्वी ने यह भी बताया कि सरकार ने नवनियुक्त शिक्षकों को सर्टिफिकेट भी दिया है और साढ़े चार लाख नौकरियों को राज्यकर्मी का दर्जा देने का निर्णय लिया है.

सुशील मोदी के बयान पर तेजस्वी का पलटवार, कहा- युवाओं को हम दे रहे हैं नौकरी, अब खिलाड़ियों की बारी

पटना : बीजेपी नेता सुशील मोदी ने शनिवार को अपने एक बयान दिया कि आगामी दिनों में जेडीयू टूट जाएगी. सुशील मोदी के इस बयान पर बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कड़ा पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि वे अपने कामों में बिजी हैं और जेडीयू का विफल होना उनकी चिंता नहीं है. बिहार में उन्होंने युवाओं को नौकरी देने का काम किया है. 

तेजस्वी ने यह भी कहा है कि उन्होंने बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सरकारी नौकरियों में नियुक्त करने का निर्णय लिया है. उनका तर्क है कि जो खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करते हैं, उन्हें इसका मिलाजुला सम्मान मिलना चाहिए. उन्होंने बताया कि सरकार ने इस दिशा में कई उपायों को अमल में लाया है, जैसे कि नौकरियों के लिए सर्टिफिकेट देना और 20 हजार शिक्षकों को नौकरी देना आदि.

तेजस्वी ने यह भी बताया कि सरकार ने नवनियुक्त शिक्षकों को सर्टिफिकेट भी दिया है और साढ़े चार लाख नौकरियों को राज्यकर्मी का दर्जा देने का निर्णय लिया है. इससे बिहार में शिक्षा के क्षेत्र में सुधार हो रहा है और बेहतर शिक्षा की सुनिश्चितता में कदम बढ़ा जा रहा है.

उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात और मनाने के सवाल पर कहा कि वह सिर्फ बिहार के मुख्यमंत्री हैं और उनसे मुलाकात में कुछ खास नहीं होता है. उनका मुख्य उद्देश्य है काम करना और जनता के लाभ के लिए उचित निर्णय लेना है. उन्होंने यह भी दिखाया कि उन्हें नीतीश कुमार के साथ मिलकर सरकार चलाने में कोई कठिनाई नहीं हो रही है और वे जनता की सेवा के प्रति पूरी तरह समर्पित हैं.

इनपुट- शिवम कुमार 

ये भी पढ़िए- Lok Sabha Election 2024 : जेडीयू के पहले कैंडिडेट के नाम की नीतीश कुमार ने कर दी घोषणा, जानिए कौन?

 

Trending news