Purnia Airport: सीमांचल को बड़ी सौगात, पूर्णिया एयरपोर्ट पर जल्द शुरू होगी उड़ान सेवा
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2523785

Purnia Airport: सीमांचल को बड़ी सौगात, पूर्णिया एयरपोर्ट पर जल्द शुरू होगी उड़ान सेवा

Purnia Airport: पप्पू यादव ने बताया कि उन्होंने केंद्रीय मंत्रियों से पूर्णिया में दरभंगा की तरह एक आधुनिक हवाई अड्डा बनाने की मांग की थी. उन्होंने कहा कि पूर्णिया एयरपोर्ट सीमांचल के विकास के लिए बहुत जरूरी है और इससे क्षेत्रीय कनेक्टिविटी भी बेहतर होगी.

Purnia Airport: सीमांचल को बड़ी सौगात, पूर्णिया एयरपोर्ट पर जल्द शुरू होगी उड़ान सेवा

सीमांचल : बिहार के सीमांचल क्षेत्र के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है. पूर्णिया एयरपोर्ट पर जल्द ही उड़ान सेवा शुरू होने जा रही है. इस ऐतिहासिक अवसर को लेकर पटना में सांसद पप्पू यादव ने अपने समर्थकों के साथ जश्न मनाया और केक काटकर खुशी जाहिर की.

जनता से किए वादे को पूरा करने की बात
इस मौके पर सांसद पप्पू यादव ने कहा कि पूर्णिया एयरपोर्ट का मामला उन्होंने कई बार संसद में उठाया. वे इस विषय पर केंद्रीय मंत्रियों से भी बार-बार मिले. उन्होंने कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केंद्रीय मंत्री और पूर्णिया की जनता को धन्यवाद देता हूं. इस उपलब्धि के लिए सभी का सहयोग जरूरी था.

दरभंगा की तर्ज पर पूर्णिया एयरपोर्ट
पप्पू यादव ने बताया कि उन्होंने केंद्रीय मंत्रियों के सामने यह मुद्दा रखा था कि पूर्णिया में भी दरभंगा की तरह एक आधुनिक हवाई अड्डा होना चाहिए. उन्होंने कहा कि पूर्णिया एयरपोर्ट न केवल सीमांचल क्षेत्र के विकास के लिए अहम है, बल्कि यह क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को भी बढ़ावा देगा.

पुराने वादों को किया याद
सांसद ने कहा कि भले ही वे अब सांसद नहीं हैं, लेकिन जनता से किए वादों को उन्होंने पूरा करने की कोशिश जारी रखी. उन्होंने यह भी याद दिलाया कि जब वे सांसद नहीं थे, तो इस मुद्दे को लेकर कोई गंभीरता नहीं दिखाई गई. एक बार तो केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने यह तक कह दिया था कि एयरपोर्ट शुरू हो चुका है, जबकि यह सच नहीं था.

नीतीश कुमार पर साधा निशाना
पप्पू यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके 20 साल के कार्यकाल में इस मुद्दे पर कोई चर्चा नहीं हुई. उन्होंने जनता से किए अपने वादे को याद दिलाते हुए कहा कि मैंने कहा था कि चुनाव जीतने के चार महीने के अंदर एयरपोर्ट का काम शुरू करूंगा. अब मैं अपने पांच में से एक और वादा पूरा कर चुका हूं.

सीमांचल क्षेत्र के लिए नई उम्मीद
पूर्णिया एयरपोर्ट पर उड़ान सेवा शुरू होना न केवल सीमांचल क्षेत्र के लोगों के लिए खुशी का कारण है, बल्कि यह विकास की नई संभावनाओं को भी जन्म देगा. इस परियोजना से सीमांचल के लोगों को रोजगार और क्षेत्रीय कनेक्टिविटी में सुधार मिलेगा. यह कदम सीमांचल के विकास में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगा.

इनपुट- निषेद कुमार

ये भी पढ़िए- Jehanabad News: अवैध नर्सिंग होम पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, सूर्यदीप हॉस्पिटल सील

Trending news