Madhepura News: चमत्कार या अंधविश्वास! नीम के पेड़ से निकल रहा दूध को नीर समझ रहे लोग, दूर दराज से पहुंच रहे हैं भक्त
Advertisement

Madhepura News: चमत्कार या अंधविश्वास! नीम के पेड़ से निकल रहा दूध को नीर समझ रहे लोग, दूर दराज से पहुंच रहे हैं भक्त

Madhepura News: भले हीं आज के वैज्ञानिक युग में हम लोग चांद पर पहुंच गए हो, लेकिन आज भी धरातल पर अंधविश्वास पर लोगों की आस्था भारी है. जी हां ये हम नहीं कह रहे हैं बल्कि फुटेज खुद बयां कर रही है.

Madhepura News: चमत्कार या अंधविश्वास! नीम के पेड़ से निकल रहा दूध को नीर समझ रहे लोग, दूर दराज से पहुंच रहे हैं भक्त

मधेपुराः Madhepura News: भले हीं आज के वैज्ञानिक युग में हम लोग चांद पर पहुंच गए हो, लेकिन आज भी धरातल पर अंधविश्वास पर लोगों की आस्था भारी है. जी हां ये हम नहीं कह रहे हैं बल्कि फुटेज खुद बयां कर रही है. मामला उत्तर बिहार के मधेपुरा से सामने आया है. जहां आज भी अंधविश्वास पर लोगों की आस्था भारी है. 

दरअसल, पुराने नीम के पेड़ से निकल रहे दूध जैसे पदार्थ को लोग चमत्कार बता रहे हैं. नीम के पेड़ पास पिछले एक सप्ताह से पूजा पाठ चल रही है. वहीं दूर दराज ग्रामीण क्षेत्रों से भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है. 

बता दें कि मधेपुरा जिला के घैलाढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत घैलाढ गांव के वार्ड संख्या 3 का है. जहां एक पुराने नीम के पेड़ से दूध जैसा पदार्थ निकल रहा है. जिसको कुछ लोग चमत्कार बता रहे है तो वहीं कुछ लोग बता रहे हैं कि इसमें देवी देवताओं का वास है. 

यह भी पढ़ें- Bihar: बिहार में अब महावीर जुलूस पर पथराव, पुलिस-पत्रकार समेत कई लोग घायल

हालांकि ये जांच का विषय है, लेकिन बहरहाल यहां पिछले एक सप्ताह से पूजा पाठ हो रही है. दूर दराज ग्रामीण क्षेत्रों से पहुंच रहे भक्त पेड़ से निकल रहे दूध जैसे पदार्थों को नीर यानी प्रसाद समझ कर घर ले जा रहे हैं. 

कुछ भक्तों का मानना है कि इस पदार्थ को मवेशी के विभिन्न बीमारियों में प्रयोग किए जाने से वह बीमारी ठीक हो जाती है. आस्था को मानने वाले व्यक्ति कुछ लोग बता रहे है कि यह पदार्थ को किसी भी व्यक्ति को पुराने से पुराना गठिया या मवेशी के दर्द या फिर कोई बीमारी हो जाये तो इस पदार्थ को लगाने से ठीक हो जाता है.

इनपुट- शंकर कुमार 

यह भी पढ़ें- Jharkhand News: इंजीनियर परीक्षा में पेपर लीक करने वाला मास्टर माइंड गिरफ्तार, नालंदा से हुई गिरफ्तारी

Trending news