खूंटी में भाजपा नेता के छोटे भाई की सड़क हादसे में हुई मौत, गांव में शोक
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1424871

खूंटी में भाजपा नेता के छोटे भाई की सड़क हादसे में हुई मौत, गांव में शोक

खूंटी में एक सड़क हादसे में भाजपा नेता के छोटे भाई शिक्षक को ट्रेलर ने जोरदार टक्कर मार दी. जिसके बाद मौके पर ही उनकी मौत हो गई. घटना के बाद पूरे गांव में शोक की लहर है. 

फाइल फोटो

Khunti: झारखंड के खूंटी में एक सड़क हादसे में भाजपा नेता के छोटे भाई शिक्षक को ट्रेलर ने जोरदार टक्कर मार दी. जिसके बाद मौके पर ही उनकी मौत हो गई. जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी. 

ट्रेलर की चपेट में आने से हुए मौत
दरअसल, यह मामला खूंटी के तोरपा थाना क्षेत्र का है. राय सेमला गांव के निवासी निर्णय सिंधु बेहरा तोरपा से रनिया ड्यूटी करने के लिए स्कूल जा रहे थे. उसी दौरान ट्रेलर की चपेट में आने से घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई. राय सेमला गाँव निवासी निर्णय सिंधू बेहरा रनिया स्कूल में शिक्षक थे और 9 बजे सुबह विद्यालय जाने के लिए मोटरसाइकिल से निकले थे. शिक्षक निर्णय सिंधु बेहरा भाजपा के वरिष्ठ नेता कृपासिंधु बेहरा के छोटे भाई हैं. जिसके बाद भाजपा नेता भाई की मौत के बारे में सुनते ही सेमला गांव पहुंचे. पूरे गांव में शोक की लहर है. 

कई नेताओं ने व्यक्त किया शोक
वहीं, मौत की खबर सुनते ही जनजाति मामले के केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने शोक व्यक्त किया. इसके अलावा खूंटी विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा, तोरपा विधायक कोचे मुंडा, जिला सांसद प्रतिनिधि मनोज कुमार, विधायक प्रतिनिधि काशीनाथ महतो, कांग्रेस नेता विनायक राय आदि पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे और पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के साथ संवेदना व्यक्त की. 

जांच में जुटी पुलिस
मृतक के बड़े भाई भाजपा के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष कृपासिंधु बेहरा ने बताया कि तोरपा में रहकर रनिया स्कूल ड्यूटी के लिए प्रतिदिन जाते थे. आज भी 8:30 बजे घर से निकले थे. उसी दौरान तोरपा सिमडेगा मेन रोड पर ट्रेलर की चपेट में आ गए. जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई. ट्रेलर मौके से भागने में कामयाब रहा. हालांकि सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहा है लेकिन नम्बर की पहचान नहीं हो पा रही है. हालांकि पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी है. 

ये भी पढ़िये: IT Raid: रांची में व्यवसायी विष्णु अग्रवाल तो चाईबासा में शाह ब्रदर्स के घर छापा, IT टीम खंगाल रही कागज

Trending news