Trending Photos
पलामू: Jharkhand Crime: पलामू में बीएसएफ के एक जवान ने जमीन विवाद में अपने पड़ोसी पर हमला कर दिया. जवान रूपेश तिवारी ने तलवार से पड़ोसी पर हमला कर दिया. बताया जा रहा है कि जवान जन वितरण प्रणाली चलाने वाले दुकानदार और अपने पड़ोसी सत्यदेव तिवारी के घर तलवार लेकर पहुंचा और दोनों पर हमला कर दिया. इस दौरान उसने चार लोगों पर हमला किया जिसमें पीडीएस डीलर सत्यदेव तिवारी की मौत हो गई है. वहीं बाकियों को इलाज के लिए रिम्स रांची ले जाया गया है.
जिन चार लोगों पर बीएसएफ के जवान ने तलवार से हमला किया उनमें सत्यदेव तिवारी के साथ- साथ उनकी पत्नी और गांव की पूर्व मुखिया सोनमती देवी भी शामिल है. इसके अलावा सत्यदेव तिवारी के मंझले भाई की पत्नी रागिनी देवी और सुशील तिवारी सत्यदेव के छोटे भाई को भी जवान ने अपना निशाना बनाया. इस हमले में सत्यदेव तिवारी की मौत हो गयी जबकि रागिनी और सोनमती देवी गंभीर बताई जा रही है. सभी को प्राथमिक उपचार के बाद रांची रिम्स रेफर कर दिया गया है. वहीं हमले के तुरंत बाद सभी घायलों को पास के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. घायलों को जब अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा था तब बीएसएफ जवान ने सत्यदेव तिवारी के घर में भी आग लगा दी.
गांव के कुछ लोगों ने जब बीएसएफ जवान को रोकने की कोशिश की, तो उनके पीछे भी वो तलवार लेकर दौड़ पड़ा. इस हादसे के बाद पूरे गांव में दहशत फैल गया, और कई लोगों ने अपने घर का दरवाजा बंद कर दिया. वहीं घटना को अंजाम देने के बाद बीएसएफ जवान ने भी खुद को घर में बंद कर लिया. फिलहाल पुलिस ने आरोपी जवान को गिरफ्तार कर लिया है. उसके खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें- Muharram 2023: मुहर्रम को लेकर तैयारी पूरी, पुलिस लाईन में जवानों ने किया मॉक ड्रिल