Jharkhand News : नवनिर्मित पार्क का ताला बंद होने से बैरंग लौट रहे बच्चे
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2128024

Jharkhand News : नवनिर्मित पार्क का ताला बंद होने से बैरंग लौट रहे बच्चे

Jharkhand News : बच्चियों व बच्चों ने दुखित मन से अफसोस जाहिर किया. मौके पर स्थानीय अरुण साबू भी पार्क में पहुंचे थे. पार्क बंद पाया जहां बच्चे पार्क के बाहर से पार्क को निहार रहे थे. उन्होंने कहा कि 99 लाख रुपए की लागत से बना पार्क का उद्घाटन माह भर पहले हुआ है.

Jharkhand News : नवनिर्मित पार्क का ताला बंद होने से बैरंग लौट रहे बच्चे

खूंटी : खूंटी के मुरहू प्रखण्ड में बने नवनिर्मित पार्क रविवार को ताला बंद होने से बच्चे काफी उदासीन रहे. मुरहू में 99 लाख रुपए से बने मनोरंजन पार्क का उद्घाटन हुए महज माह भर ही हुए हैं. जहां बच्चे बच्चियों में नए मनोरंजन पार्क में जाने का काफी उत्साह है. लेकिन वहीं रविवार छुट्टी होने के कारण बच्चे सुबह से ही दूर दूर के विभिन्न गांवों से पार्क में मनोरंजन करने मुरहू पहुंचे. लेकिन पार्क बंद रहने से बच्चे बच्चियां काफी उदास रही.

बच्चों ने बताया कि संडे का काफी इंतिजार था कि संडे आए तो पार्क जाकर मनोरंजन करेंगे पर यहां पार्क बंद है. इस दौरान गनालोया, डुडरी , मुरहू आदि अनेक क्षेत्रों से बच्चे बच्चियां पहुंचे थे. वहीं बच्चियों व बच्चों ने दुखित मन से अफसोस जाहिर किया. मौके पर स्थानीय अरुण साबू भी पार्क में पहुंचे थे. पार्क बंद पाया जहां बच्चे पार्क के बाहर से पार्क को निहार रहे थे. उन्होंने कहा कि 99 लाख रुपए की लागत से बना पार्क का उद्घाटन माह भर पहले हुआ है.

इसके अलावा बता दें कि पार्क में केवल बच्चे के उपयोग मात्र ही नहीं वृद्ध और युवाओं के लिए भी संसाधन बनाए गये हैं. वृद्ध योगासन करेंगे तथा युवा ओपन जिम का मजा ले सकते हैं. लेकिन आज पार्क बंद होने से उपयोग नहीं होना ठीक बात नहीं है. इसका चाभी कहां है और यह खूल नहीं रहा है, जिससे केवल यह उपयोग होने के बजाय सो पीस बना हुआ है. इससे पार्क बनाए जाने का उद्देश्य पूरा नहीं हो रहा है.

गनालोया के कार्तिक महतो ने बताया कि रविवार के कारण बच्चों को पार्क घुमाने लाए थे लेकिन पार्क बंद है. बच्चों को वापस ही ले जाना पड़ेगा. गोड़ाटोली के अमित कैथा ने बताया कि बच्चे जिद्द किये कि पार्क चलना है तो लेकर आए थे लेकिन यहां देख रहे हैं कि पार्क बंद है.

इनपुट- ब्रजेश कुमार

ये भी पढ़िए- पूर्व मंत्री ललित यादव ने नीतीश कुमार पर कसा तंज, कहा-तेजस्वी ने जो वादा किया वो पूरा किया, तुमने क्या किया?

 

Trending news