Congress Nyay Yatra: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा आगामी 5 फरवरी को भगवान बिरसा मुंडा की धरती खूंटी जिले में पहुंचने वाले हैं. वहीं, खूंटी के कचहरी मैदान में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ रात्रि विश्राम करेंगे.
Trending Photos
खूंटीः Congress Nyay Yatra: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा आगामी 5 फरवरी को भगवान बिरसा मुंडा की धरती खूंटी जिले में पहुंचने वाले हैं. वहीं, खूंटी के कचहरी मैदान में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ रात्रि विश्राम करेंगे और दूसरे दिन छह फरवरी को भगवान बिरसा मुंडा के जन्मभूमि उलिहातू जाकर बिरसा ओड़ा में उनके आदमकद प्रतिमा में माल्यार्पण करेंगे.
न्याय यात्रा के दौरान राहुल गांधी 5 फरवरी को खूंटी आने वाले
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कांग्रेस के प्रदेश सचिव वेद प्रकाश मिश्रा ने बताया कि न्याय यात्रा के दौरान राहुल गांधी खूंटी आने वाले हैं. जो रांची में रोड शो करने के बाद सड़क मार्ग से खूंटी आएंगे. रात को कचहरी में तम्बू में लोगों के साथ रात्रि विश्राम करेंगे. दूसरे दिन बिरसा ओड़ा में भगवान बिरसा मुंडा को नमन करेंगे. तत्पश्चात् फिर खूंटी लौटकर के भगत सिंह चौक से लोगों को सम्बोधित भी करेंगे और उड़ीसा के लिये कूच कर जाएंगे.
सैकड़ों मोटरसाइकिल यात्रा से राहुल गांधी को खूंटी लाया जाएगा
इसी क्रम में युवा कांग्रेस के जिला कार्यकारी अध्यक्ष अरुण संगा ने बताया कि उनके स्वागत के लिए खूंटी के कांग्रेस जन तैयार हैं. शहर को पार्टी झंडा से पाट दिया जाएगा. वहीं कालामाटी से उन्हें स्वागत करते हुए लाया जाएगा. वहीं हुटार से सैकड़ों मोटरसाइकिल यात्रा से खूंटी तक लाया जाएगा. वहीं कचहरी मैदान में रात्रि विश्राम भी है. जहां काफी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता साथ होंगे.
अन्याय और महंगाई के विरुद्ध है राहुल गांधी
राहुल गांधी का यह दूसरी यात्रा है. पहली भारत जोड़ों और अब न्याय यात्रा है. बिरसा मुंडा जनजातीय हक और न्याय के लिए आवाज बुलंद किये थे. वहीं राहुल गांधी उनके नक्शे-कदम पर जनजातीय लोगों को न्याय के लिए साथ खड़ा होकर अन्याय और महंगाई के विरुद्ध खड़े हैं. जिनके साथ पूरा जनमानस साथ है.
इनपुट- ब्रजेश कुमार, खूंटी
यह भी पढ़ें- Jharkhand News: कांग्रेस की ‘न्याय यात्रा’ आज झारखंड में करेगी प्रवेश, पाकुड़ में जनसभा को संबोधित करेंगे राहुल गांधी