Jharkhand Encounter: पश्चिम सिंहभूम में पुलिस और नक्सलियों की मुठभेड़ में पांच नक्सली ढेर
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2299312

Jharkhand Encounter: पश्चिम सिंहभूम में पुलिस और नक्सलियों की मुठभेड़ में पांच नक्सली ढेर

Jharkhand News: पश्चिम सिंहभूम जिले के पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने बताया कि जिले में नक्सलियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के अजय महतो और कांडे होनहागा अपने साथियों के साथ चाईबासा जिले के गुवा थाना और जेटेया थाना के सीमावर्ती क्षेत्र लिपुंगा, कुलासाई, झीरझोर के अलावा राईका के जंगल में सक्रिय हैं.

Jharkhand Encounter: पश्चिम सिंहभूम में पुलिस और नक्सलियों की मुठभेड़ में पांच नक्सली ढेर

Jharkhand Encounter: झारखंड के पश्चिम सिंहभूम जिले के गुवा थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों की संख्या बढ़कर पांच हो गई है. यह मुठभेड़ लिपुंगा के सारंडा जंगल में हुई. मुठभेड़ के बाद चलाए गए सर्च ऑपरेशन में सुरक्षाबलों ने एक महिला नक्सली का शव बरामद किया है और दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया है.

पश्चिम सिंहभूम जिले के पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने बताया कि जिले में नक्सलियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के अजय महतो और कांडे होनहागा अपने साथियों के साथ चाईबासा जिले के गुवा थाना और जेटेया थाना के सीमावर्ती क्षेत्र लिपुंगा, कुलासाई, झीरझोर के अलावा राईका के जंगल में सक्रिय हैं. ये नक्सली विध्वंसक घटनाओं को अंजाम देने की योजना बना रहे थे. इस सूचना के आधार पर एक संयुक्त अभियान दल का गठन किया गया और रविवार की रात से सर्च अभियान चलाया गया.

सर्च अभियान के दौरान सुबह 5:30 बजे गुवा थाना क्षेत्र के लिपुंगा और कुलासाई के जंगल में भाकपा माओवादी के नक्सलियों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की और दोनों पक्षों के बीच लगभग एक घंटे तक मुठभेड़ चली. सुरक्षाबलों को भारी पड़ता देख नक्सली पहाड़ और घने जंगल का फायदा उठाकर भाग निकले. गोलीबारी समाप्त होने के बाद सर्च अभियान चलाया गया, जिसमें सुबह के समय चार नक्सलियों के शव बरामद किए गए और दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया.

सर्च अभियान के दौरान दोपहर में लगभग 1 बजे एक महिला नक्सली का शव भी बरामद हुआ. गिरफ्तार नक्सलियों और विश्वस्त सूत्रों द्वारा पांच मृतकों की पहचान की गई. मृत नक्सलियों की पहचान जोनल कमेटी सदस्य कांडे होनहागा उर्फ गोविन्द नागदुवार उर्फ दिरीसुम, सब जोनल कमेटी सदस्य सिंगराय उर्फ मनोज कुंजाम, दस्ता सदस्य जोंगा, दस्ता सदस्य सूर्या उर्फ मनता देवगम उर्फ मुण्डा और दस्ता सदस्य सपनी हांसदा पत्नी टाईगर उर्फ पांडू हांसदा के रूप में हुई है.

सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार और कारतूस बरामद किए हैं. जिसमें दो एसएलआर राइफल, एक इंसास राइफल, एक 303 राइफल, दो बोल्ट एक्शन राइफल, एक 9 एमएम पिस्टल, 13 डेटोनेटर, नक्सली साहित्य, 15 से 18 लोगों के ठहरने की सामग्री, विभिन्न प्रकार की जीवन रक्षक दवाइयां और अन्य दैनिक उपयोग की वस्तुएं शामिल हैं.

ये भी पढ़िए-  Bihar Weather: जून में बिहार के इन 3 जिलों में होगी पहली बार भारी बारिश, मौसम विभाग का अलर्ट

 

Trending news