Trending Photos
Ranchi: उपराष्ट्रपति चुनाव में जगदीप धनकड़ ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. उनकी इस जीत पर झारखंड बीजेपी ने भी ख़ुशी जताते हुए उन्हें बधाई दी है. झारखंड बीजेपी अध्यक्ष व सांसद दीपक प्रकाश ने नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ को बधाई देते हुए कहा कि देश को जन आकांक्षाओं पर खरा उतरने वाला उपराष्ट्रपति मिला है. उन्होंने एक राज्यपाल के रूप में जनता की समस्याओं को बहुत करीब से देखा है.
इसके अलावा बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मंराडी ने भी बधाई देते हुए कहा कि एक किसान का बेटा उपराष्ट्रपति बना है. इससे भारतीय लोकतंत्र की मजबूती का पता चलता है. आज पूरी दुनिया में भारतीय लोकतंत्र की सराहना हो रही है.
चुनाव ने हासिल की थी बड़ी जीत
बता दें कि एनडीए उम्मीदवार जगदीप धनखड़ ने विपक्षी दलों की संयुक्त उम्मीदवार मार्गेट अल्वा को भारी अंतर से हराकर उपराष्ट्रपति पद का चुनाव जीत लिया है.
नतीजों की घोषणा करते हुए, उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए बनाए गए रिटनिर्ंग अधिकारी एवं लोक सभा महासचिव उत्पल कुमार सिंह ने बताया कि दोनों सदनों के 780 सांसदों में से 92.94 प्रतिशत सांसदों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. उन्होंने बताया कि उपराष्ट्रपति चुनाव में मतदान करने वाले 725 सांसदों में से 15 वोट अमान्य पाए गए.
उत्पल कुमार सिंह ने बताया कि उपराष्ट्रपति के चुनाव के लिए पड़े 710 वैध मतों में से जगदीप धनखड़ को 528 सांसदों का वोट मिला वहीं मार्गेट अल्वा के पक्ष में 182 सांसदों ने अपना वोट डाला. चुनाव में जीत हासिल करने के लिए 356 मत प्राप्त करना जरूरी था लेकिन धनखड़ को इससे कहीं ज्यादा प्रथम वरीयता के वोट, 528 प्राप्त हुए और इस तरह से एनडीए उम्मीदवार धनखड़ ने भारी अंतर से विपक्षी दलों की संयुक्त उम्मीदवार को चुनाव हरा दिया.
(इनपुट:भाषा)