Trending Photos
Hazaribagh: कोरोना की दूसरी लहर की वजह से पूरे देश में लगातार मामले सामने आ रहे हैं. कोरोना की इस लहर में कई परिवारों की खुशियां उजड़ गई है. कोरोना की वजह से इस बार एक परिवार के कई लोग की मौत हो गई है.कुछ ऐसा ही मामला झारखंड के हजारीबाग में देखने को मिला है जहां एक ही घर में 14 दिनों तक अंदर तीन लोगों की मौत हो गई है.
दरअसल, हजारीबाग के दारू प्रखंड के हरली पंचायत पेटो में चौदह दिनों के अंदर पेशे से शिक्षक पेशे से शिक्षक नंदकिशोर कुशवाहा, उनकी पत्नी मंजू देवी और उनके पिता की मौत हो गई है. कोरोना से हुई इन मौतों के बाद इलाके में भय व्याप्त है.
गौरतलब है कि मंजू देवी अपनी मां की देखभाल के लिए अपने मायके सिलवार चली गई थी. उनकी मां को भी कोरोना था. इस दौरान उनकी मां की कोरोना से ही मौत हो गई थी. जिसके बाद वो और उनके पति भी कोरोना से संक्रमित हो गए थे. उनके इलाज के लिए उन्हें परिजन बोकारों लेकर गए थे. यहां पर 6 मई को मंजू देवी की मौत हो गई थी.
इसके बाद 13 मई को नंदकिशोर के पिता हरदू महतो शौच के लिए बगल मैदान गए थे. यहां वो वह मूर्छित होकर गिर गए और थोड़ी देर बाद उनकी भी मौत हो गई. अभी उनका क्रियाकर्म चल ही रहा था कि 19 मई को नन्दकिशोर की भी मौत हो गई. उनका दाह संस्कार गुरुवार को पेटो मुक्तिधाम में किया गया.
ये भी पढ़ें: Hazaribagh: शहनाई बजने से पहले मातम की गूंज, बेटे के बारात संग उठी मां की अर्थी
मृत शिक्षक उत्क्रमित मध्य विद्यालय बड़वार में शिक्षक पद पर कार्यरत थे, जबकि उनकी मृतक पत्नी आंगनबाड़ी में सेविका के पद पर कार्यरत थी. मृतक दंपति की दो बेटी और एक बेटा है. उनकी एक बेटी भी कोरोना संक्रमित बताई जा रही है. एक ही परिवार में इस तरह की हादसा होने से पूरे प्रखंड के लोग काफी ज्यादा डरे हुए है. कोरोना की वजह से एक हंसते खेलते परिवार की खुशियां उजड़ गई.
(इनपुट:मुकेश)