Jharkhand News: कांग्रेस के पूर्व विधायक जलेश्वर महतो ने एक समारोह के दौरान ब्राह्मणों के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी, जिसको लेकर अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के पदाधिकारियों के द्वारा कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की गई है.
Trending Photos
Ranchi: कांग्रेस के पूर्व विधायक जलेश्वर महतो विवादों में हैं. जलेश्वर महतो ने एक समारोह के दौरान ब्राह्मणों के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी, जिसको लेकर अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के पदाधिकारियों के द्वारा कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की गई है.
जलेश्वर महतो को मनोचिकित्सक से इलाज कराने की जरूरत
इस मामले को लेकर अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के प्रदेश प्रभारी सेवानिवृत्त अवर निरीक्षक अरुण कुमार शर्मा का कहना है कि जलेश्वर महतो कांग्रेस के सम्मानित नेताओं में से एक हैं. हालांकि उसके बाद भी उन्होंने ब्राह्मणों के खिलाफ इस प्रकार की भाषा का प्रयोग किया है. जो कि सही नहीं है. उन्होंने आगे कहा कि वह मानसिक रूप से ठीक नहीं है. उन्हें अपना इलाज किसी अच्छे मनोचिकित्सक से करवाना चाहिए. इसके अलावा उन्होंने कहा कि ब्राह्मण समाज कभी भी इस प्रकार की टिप्पणी को बर्दाश्त नहीं करेगा.
2024 चुनाव में कांग्रेस का होगा बहिष्कार
अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा (रा.) के प्रदेश अध्यक्ष पलामू जिले के तीसीबार निवासी कमलेश पाठक ने ब्राह्मण समाज के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है. उन्होंने कहा है कि जलेश्वर महतो पर कार्रवाई होनी चाहिए. इसके लिए उन्होंने कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने कार्रवाई की अपील की है. उन्होंने कहा कि इस प्रकार के नेताओं पर तुरंत कार्रवाई की जानी चाहिए. उन्होंने आगे ब्राह्मण समाज के द्वारा आंदोलन की बात कही. साथ ही उन्होंने कहा कि आने वाले 2024 के चुनाव में झारखंड के ब्राह्मण कांग्रेस पार्टी का बहिष्कार करेंगे.
जलेश्वर महतो ने कहा-बड़े बड़े कसाईखाने चलाते हैं ब्राह्मण
कांग्रेस के नेता जलेश्वर महतो ने धनबाद जिले में आयोजित एक समारोह के दौरान ब्राह्मणों के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी. जलेश्वर महतो ने कहा था कि ब्राह्मण समाज के लोग बड़े बड़े कसाई खाने चलाते हैं. हालांकि चारों तरफ विरोध के बाद उन्होंने यूटर्न भी ले लिया है. उन्होंने उसके बाद कहा है कि ब्राह्मणों को हमेशा देवता मानते हैं.
जलेश्वर महतो के इस कसाईखाने वाले बयान के बाद ब्राह्मण समाज के लोगों में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है.यह मामला बढ़ता ही जा रहा है. ब्राह्मण समाज के लोग जलेश्वर महतो पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.