झारखंड में बरसा बिजली का कहर! अलग-अलग जगहों पर एक बच्चे समेत 5 की मौत, कई घायल
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar916874

झारखंड में बरसा बिजली का कहर! अलग-अलग जगहों पर एक बच्चे समेत 5 की मौत, कई घायल

Jharkhand Samachar: आकाशीय बिजली गिरने की विभिन्न घटनाओं में एक बालक समेत पांच लोगों की मौत हो गई जबकि कई अन्य घायल हो गए.

झारखंड में बरसा बिजली का कहर! (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Ranchi: झारखंड के दुमका तथा रामगढ़ जिलों में मंगलवार को आकाशीय बिजली गिरने की विभिन्न घटनाओं में एक बालक समेत पांच लोगों की मौत हो गई जबकि कई अन्य घायल हो गए. वहीं, लातेहार में एक सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के तीन लोगों की मृत्यु हो गई. 

दुमका के अनुमंडल पदाधिकारी महेश्वर महतो ने बताया कि आकाशीय बिजली गिरने की एक घटना जिले के मसलिया थाना क्षेत्र के तहत आने वाले कुंजबोना गांव में हुई, जिसमें शिवशंकर मुर्मू नामक 10 वर्षीय बालक की मौत हो गई, वहीं उसके दो मित्र बेहोश हो गए. तीनों शाम को टहलने निकले थे.

अनुमंडल अधिकारी ने बताया कि वज्रपात की दूसरी घटना जिले के काठीकुंड थाना क्षेत्र अन्तर्गत कौड़िया गांव में हुई जहां 28 वर्षीय प्रवीण किस्कू नामक व्यक्ति अपने घर के आंगन में थे, तभी आकाशीय बिजली गिरने से उसकी मृत्यु हो गई तथा उसकी पत्नी कुछ देर के लिए बेहोश हो गई. अनुमंडल अधिकारी ने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद दोनों मृतकों के परिजनों को नियमानुसार चार-चार लाख रुपए का मुआवजा दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- Jharkhand: पुलिस ने उग्रवादियों के प्लान को किया ध्वस्त, 6 अपराधी गिरफ्तार

इस बीच रामगढ़ से मिली रिपोर्ट के अनुसार, रामगढ़ के मांडू ब्लॉक में गोसी गांव में दोपहर के समय वज्रपात होने से तीन किशोरों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि इन घटनाओं में दो अन्य घायल हो गए. 

आकाशीय बिजली गिरने कारण जान गंवाने वालों की पहचान 16 वर्षीय अभिषेक कुमार, 19 वर्षीय गौतम कुमार एवं 19 वर्षीय आलोक संघु के रूप में की गई है. तीनों किशोर अपने कुछ अन्य मित्रों के साथ इलाके में क्रिकेट खेल रहे थे और इस बीच आई बारिश के चलते वे एक पेड़ के नीचे ओट लेकर छुप गए, लेकिन थोड़ी ही देर बाद पेड़ पर ही बिजली गिर गई जिसकी चपेट में आने से तीनों किशोरों की मौत हो गई जबकि इस घटना में कुछ लोग घायल भी हुए.

एक अन्य घटना में पुलिस ने बताया कि चंदवा पुलिस थानांतर्गत रांची-मेदिनीनगर मार्ग पर आज सुबह एक सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई. मृतकों की पहचान सुबेदा खातून, कासिम अंसारी एवं जोबा परवीन के रूप में की गई है. यह परिवार चंदवा में बोडा गांव के रहने वाला था. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

(इनपुट- भाषा)

Trending news