झारखंड में बीजेपी इस समय किसान के मुद्दे पर राज्य सरकार को घेरने की कोशिश कर रही है. इसी बीच JMM केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर के बीजेपी पर हमला बोला है.
Trending Photos
Ranchi: झारखंड में बीजेपी इस समय किसान के मुद्दे पर राज्य सरकार को घेरने की कोशिश कर रही है. इसी बीच JMM केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर के बीजेपी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि बीजेपी सिर्फ ड्रामा कर रही है. बीजेपी पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा इस समय राज्य में किसानों की हितों की बात कर रही है, लेकिन उसे अपने शासनकाल में सिर्फ बिजनेसमैन के लिए काम किया गया है. किसान कानून पर भी दिल्ली के बॉर्डर पर किसान आंदोलन कर रहें हैं. लेकिन इसके बाद वो किसानों के पास जा रहे हैं.
सरकार की उपलब्धि बताते हुए उन्होंने कहा कि सरकार ने 16 लाख 40 हजार से भी अधिक धान का क्रय किया है. इस दौरान किसानों को लगातार भुगतान किया जा रहा है. इसके अलावा अभी तक 70 प्रतिशत राशि की भुगतान किया जा चुका है. शेष राशि का भी जल्द से जल्द भुगतान किया जाएगा. राज्य में किसानों की कोई भी समस्या नहीं है लेकिन बीजेपी राजनीतिक नौटंकी करने के लिए खेत में उतर रही है
ये भी पढ़ें- Bihar Corona Update: 24 घंटों में 9 और लोगों की मौत, संक्रमण के 370 नए मामले सामने आए
बीजेपी पर आगे बोलते हुए उन्होंने कहा कि अन्य राज्यों में गेहूं और धान की खरीद का पैसा भी नहीं मिला है. इसके अलावा किसान आंदोलन कर रहे हैं. जिस पर बीजेपी कुछ नहीं कर रही है. राज्य सरकार की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार किसानों के ऋण को माफ करने के संकल्पित है. पूर्व सरकार ने ओर ध्यान भी नहीं दिया था. राज्य में हमने धान के क्रय मूल्य को 1400 प्रति कुंतल से बढ़ाकर 1600 प्रति कुंतल किया है. हमने किसान को सही समय पर बीज और खाद पहुंचा दी थी. जिसके बाद बीजेपी बौखलाहट में ये काम कर रही है.
(इनपुट: अभिषेक भगत)