झारखंड पुलिस ने प्रतिबंधित नक्सली संगठन जेजेएमपी (झारखंड जनमुक्ति परिषद) के पांच लाख के इनामी कमांडर सुशील उरांव को गिरफ्तार किया है. उसके पास से कई आधुनिक हथियार भी जब्त किए गए हैं.
Trending Photos
रांची: झारखंड पुलिस ने प्रतिबंधित नक्सली संगठन जेजेएमपी (झारखंड जनमुक्ति परिषद) के पांच लाख के इनामी कमांडर सुशील उरांव को गिरफ्तार किया है. उसके पास से कई आधुनिक हथियार भी जब्त किए गए हैं.
उसकी गिरफ्तारी लातेहार जिले के एक जंगल से की गई है. नक्सली संगठन जेजेएमपी में सुशील उरांव का ओहदा सेकंड इन कमान का है. संगठन के सुप्रीमो पप्पू लोहरा के बाद वहीं संगठन के सारे निर्णय लेता है.
उसके खिलाफ लातेहार, पलामू और गढ़वा जिले में डेढ़ दर्जन से भी ज्यादा मामले दर्ज हैं. उसने हत्या, लेवी वसूली, आगजनी सहित कई घटनाओं को अंजाम दिया है.
यह भी पढ़ें- IND vs NEP, Weather Report: क्या नेपाल के खिलाफ भी आसमान से बरसेगी आफत? मौसम विभाग ने दिया ये बड़ा अपडेट
सुशील लातेहार जिले के मनिका थाना क्षेत्र अंतर्गत मंधनिया का रहने वाला है. कुछ महीने पहले लातेहार में हुए एक हमले में जगुआर के डिप्टी कमांडेंट शहीद हो गए थे. सुशील इस मामले में भी मुख्य आरोपी है. उससे पुलिस एवं सुरक्षा एजेंसियों के टॉप अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- Dumri by-election: सुबह नौ बजे तक 11.40 प्रतिशत मतदान, CM हेमंत ने की मताधिकार प्रयोग करने की अपील
इस बीच नक्सली संगठन झारखंड जनमुक्ति-परिषद ने एक प्रेस रिलीज जारी कर कहा है कि पुलिस ने सुशील उरांव को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि पुलिस की ओर से अभी इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।
इनपुट-आईएएनएस के साथ
यह भी पढ़ें- Jharkhand Crime: झारखंड में 24 घंटे में डायन के संदेह में दो लोगों की हत्या
यह भी पढ़ें- Dumri by-election: उपचुनाव के लिए तैयार डुमरी, 2.98 लाख मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग