Jharkhand News: गुमला में सांप के काटने से बच्चे की मौत, पिता सहित दो की स्थिति गंभीर, इलाज के साथ हो रहा है झाड़-फूंक
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1283479

Jharkhand News: गुमला में सांप के काटने से बच्चे की मौत, पिता सहित दो की स्थिति गंभीर, इलाज के साथ हो रहा है झाड़-फूंक

गुमला जिला के सदर थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग घटनाओं में सांप के काटने से मौत का मामला सामने आ रहा है. सांप के काटने से बच्चे सहित तीन लोग इसका शिकार बन गए.

Jharkhand News: गुमला में सांप के काटने से बच्चे की मौत, पिता सहित दो की स्थिति गंभीर, इलाज के साथ हो रहा है झाड़-फूंक

गुमलाः झारखंड के गुमला जिला के सदर थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग घटनाओं में सांप के काटने से मौत का मामला सामने आ रहा है. सांप के काटने से बच्चे सहित तीन लोग इसका शिकार बन गए. इस घटना में वृंदा भंडार टोली निवासी 8 वर्षीय बच्चा शिवम कुमार की मौत हो गई. जबकि पिता सदर अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है. पिता की स्थिति गंभीर बनी हुई है.

टहलने के दौरान सांप ने काटा 
वहीं एक दूसरी घटना डुमरडीह पंचायत के हुरहुरिया निवासी जोगेश्वर उरांव पिता स्वर्गीय रोपना उरांव के साथ घटी है. जिसे टहलने के दौरान गांव में जहरीले सांप ने काट लिया. जिसके बाद मुखिया रमेश उरांव और समाजसेवी सुमेश्वर उरांव सहित ग्रामीणों की मदद से इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसका इलाज चल रहा है.

ग्रामीण रखते है झाड़-फूंक पर विश्वास
हालांकि आज भी ग्रामीण क्षेत्र के लोग डॉक्टर, दवा से अधिक झाड़-फूंक पर विश्वास करते हैं. जिसका प्रत्यक्ष उदाहरण देखने को सदर अस्पताल में मिल रहा है. जहां जहरीले सांप के काटने से गंभीर अवस्था में हुरहुरिया निवासी भर्ती मरीज जोगेश्वर कुजूर की झाड़-फूंक अस्पताल परिसर में जारी है. जहां ग्रामीण साफ तौर पर कहते हैं कि झाड़-फूंक में उन्हें अधिक विश्वास है. जिससे सरकार के अंधविश्वास के प्रति जागरूकता और शिक्षा के प्रचार-प्रसार के लिए चलाए गए अभियान विफल साबित होते है.

उचित समय पर लेना चाहिए अस्पताल का सहारा
वही इस मामले में चिकित्सक का कहना है कि सांप के काटने के अलावा किसी भी तरह की समस्या होने पर अस्पताल का जल्द से जल्द सहारा लेना चाहिए. जिससे उचित समय पर इलाज हो सके. अंधविश्वास हुआ ओझा गुनी के चक्कर में नहीं पड़े. 

(रिपोर्ट-रणधीर निधि)

यह भी पढ़े- बिहार के कटिहार में 24 साल बाद हुआ बेटी का जन्म, नन्ही परी को डोली में बिठाकर लाए घर

Trending news