Jharkhand: रांची में फर्जी नंबर प्लेट की घूम रही गाड़ियां! लंबे वक्त से खराब पड़ी मोटरसाइकिल के मालिक को आया चालान
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2380138

Jharkhand: रांची में फर्जी नंबर प्लेट की घूम रही गाड़ियां! लंबे वक्त से खराब पड़ी मोटरसाइकिल के मालिक को आया चालान

Jharkhand News: राजधानी रांची जिले में फर्जी नंबर प्लेट वाली गाड़ियां घूम रही है. यह बातें हम नहीं कह रहे बल्कि ट्रैफिक पुलिस झारखंड द्वारा जारी एक चालान इसकी तस्दीक कर रहा है. दरअसल मोहम्मद उस्मान गनी के मोबाइल पर आए ई-चालान का मैसेज ने इस बात का खुलासा किया है.

Jharkhand: रांची में फर्जी नंबर प्लेट की घूम रही गाड़ियां! लंबे वक्त से खराब पड़ी मोटरसाइकिल के मालिक को आया चालान

रांचीः Jharkhand News: राजधानी रांची जिले में फर्जी नंबर प्लेट वाली गाड़ियां घूम रही है. यह बातें हम नहीं कह रहे बल्कि ट्रैफिक पुलिस झारखंड द्वारा जारी एक चालान इसकी तस्दीक कर रहा है. दरअसल मोहम्मद उस्मान गनी के मोबाइल पर आए ई-चालान का मैसेज ने इस बात का खुलासा किया है. क्योंकि ई चालान में जो तस्वीर आई है. वह उसकी मोटरसाइकिल का नहीं है, लेकिन नंबर उसका है. वहीं इस मैसेज ने वाहन मालिक को परेशान कर दिया है. उन्हें डर है कि कहीं उस गाड़ी से कोई आपराधिक घटना को अंजाम ना दें. 

यह भी पढ़ें- Jehanabad Stampede: सिद्धेश्वर नाथ मंदिर में भगदड़ से 7 की मौत, सीएम ने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये देने का किया ऐलान

JH01AV1460 नंबर की यह मोटरबाइक इटकी निवासी मोहम्मद उस्मान के नाम पर रजिस्टर्ड है और एक लंबे वक्त से बाइक खराब भी है. इस बाइक को चलने वाला भी कोई नहीं है. इसलिए यह बाइक इटकी में पड़ी रहती है. लेकिन उस्मान गनी के मोबाइल पर आए एक मैसेज ने उनके पूरे परिवार को परेशान कर दिया. दरअसल, ई चालान से संबंधित एक मैसेज जो मोबाइल पर आया तो उन्होंने अपने बेटे से इसकी जानकारी निकालने को कहा. जब जानकारी निकाली गई तो सब चौंक गए. क्योंकि ट्रैफिक नियम के उल्लंघन से जुड़े कई चालान इस नंबर पर पहले आ चुके हैं.

बाइक के मालिक के बेटे ने बताया कि जो चालान उनके गाड़ी के नंबर का आया है, उसमें जो तस्वीर है वह भी उनकी बाइक की नहीं है और जिस लोकेशन की चालान भेजी गई है. वहां कोई गया भी नहीं. इनका कहना है कि जरूर कोई उनकी गाड़ी का नंबर लगाकर अपनी गाड़ी चला रहा है और ऐसे ट्रैफिक नियम का उल्लंघन कर रहा है. लेकिन गाड़ी का नंबर उनके पिता के नाम पर रजिस्टर्ड है. इसलिए मोबाइल पर मैसेज भी उनके पिता को आ रहा है. जबकि चालान से संबंधित मैसेज पहली बार आया है और चार बार से ज्यादा चालान कट चुके हैं.

यह भी पढ़ें- IRCTC Tatkal Ticket: लंबी है वेटिंग लिस्ट तो ऐसे करें तत्काल टिकट बुक, मिनटों में मिलेगी कन्‍फर्म टिकट!

बहरहाल चालान की कीमत उतनी नहीं की अदा नहीं की जा सकती. लेकिन पीड़ित का कहना है कि जो भी कोई शख्स उसकी मोटरसाइकिल के नंबर का इस्तेमाल फर्जी नंबर के तौर पर कर रहा है. अगर वह किसी आपराधिक घटना को अंजाम दे दें तो फिर भुगतना उन्हें पड़ेगा. इसलिए पीड़ित पुलिस से मामले पर कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं।. हालांकि पूरे मामले पर पुलिस ने जांच के बात कही है.

इनपुट- कमरान जलीली  

Trending news