Jharkhand Weather Update: उत्तर भारत समेत झारखंड के मौसम का बदला मिजाज, घने कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2063772

Jharkhand Weather Update: उत्तर भारत समेत झारखंड के मौसम का बदला मिजाज, घने कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी

Jharkhand Weather Update, 17 January: कड़ाके की ठंड और शीतलहर के बीच झारखंड में मौसम ने करवट ली है. राजधानी रांची समेत पूरा सूबा घने कोहरे की चादर से लिपटा हुआ नजर आ रहा है. जिसको लेकर मौसम विभाग ने भी येलो अलर्ट जारी किया है. 

Jharkhand Weather Update: उत्तर भारत समेत झारखंड के मौसम का बदला मिजाज, घने कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी

रांचीः Jharkhand Weather Update, 17 January: कड़ाके की ठंड और शीतलहर के बीच झारखंड में मौसम ने करवट ली है. राजधानी रांची समेत पूरा सूबा घने कोहरे की चादर से लिपटा हुआ नजर आ रहा है. जिसको लेकर मौसम विभाग ने भी येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं आज और कल यानी 17 और 18 जनवरी को राज्य के कुछ जिलों में छिटपुट बारिश को लेकर राज्य के कुछ जिलों में संभावना जताई गई है. 

मौसम विभाग की मानें तो पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला, सिमडेगा, रांची, बोकारो, गुमला, हजारीबाग, खूंटी, रामगढ़, देवघर, धनबाद, दुमका, गिरिडीह, गोड्डा, जामताड़ा, साहिबगंज में छिटपुट बारिश हो सकती है. घने कोहरे के कारण तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी जरूर हुई है जो आगामी 22 जनवरी तक रहेगी. 

फिलहाल राजधानी के रांची का न्यूनतम तापमान 3 डिग्री तक पहुंचा है. वहीं अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा रहा है. अभी इसमें तीन से चार डिग्री की बढ़ोतरी होगी. हालांकि मौसम बदलने के बाद फिर से तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी.

मौसम का का सबसे बड़ा असर रेलवे और हवाई परिचालन पर पड़ा है. जहां पटना हटिया इस्लामपुर एक्सप्रेस, पुरी हटिया तपस्विनी एक्सप्रेस, बेंगलुरु हटिया एक्सप्रेस, राउरकेला हटिया पैसेंजर, टाटा हटिया पैसेंजर, हटिया खड़गपुर पैसेंजर लेट चल रही है. वहीं हवाई सेवा की बात करें तो इधर बेंगलुरु से आने वाली इंडिगो की विमान कोलकाता डाइवर्ट हो गई, इसके अलावा पुणे, मुंबई, दिल्ली,हैदराबाद से पहुंचने वाली फ्लाइट विलंब से पहुंची. जिसके वजह से रांची से उड़ान भरने वाली सेवा विमान भी लेट उड़ान भर रहे है.
 
इधर मौसम विभाग ने आगामी 22 जनवरी तक इसी तरह से मौसम बने रहने की बात कही है. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अगले 4 दिन पूरा सूबा कोहरे की चादर से लिपटा हुआ रहेगा. दो, तीन, चार डिग्री तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी. इसी के साथ कड़ाके की ठंड पड़ेगी.
इनपुट- आयुष कुमार सिंह

यह भी पढ़ें- जेएमएम ने किए ED पर किए सवालों के बौछार, कहा- राजनीतिक एजेंट की तरह कार्रवाई कर रही

Trending news