JSSC CGL Document Verification: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से कराई गई सीजीएल परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर छात्रों ने प्रदर्शन का ऐलान किया है. इस बीच आज चयनित अभ्यर्थी एक-एक कर डाक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए आ रहे हैं.
Trending Photos
JSSC CGL Exam: जेएसएससी सीजीएल परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन 16 दिसंबर, 2024 दिन सोमवार को होना है, जिसे लेकर आयोग की तरफ से तैयारी पूरी है. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन कराने के लिए अभ्यर्थी सुबह से ही अपने डॉक्यूमेंट को लेकर आयोग कार्यालय पहुंचने लगे हैं. वहीं, जेएसएससी सीजीएल 2023 की परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर आज छात्रों ने जेएसएससी कार्यालय घेराव का आवाहन किया है.
छात्रों के आंदोलन के मध्य नजर प्रशासन ने जेएसएससी (jssc) कार्यालय के आसपास धारा 144 लगा दिया है. स्टूडेंट से अपील की है की कोई आंदोलन न करें. प्रशासन ने कहा है कि अगर किसी भी तरीके का कोई आंदोलन होता है तो दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी.
बता दें कि एक ओर जहां जेएसएससी सीजीएल परीक्षा (jssc cgl) पास अभ्यर्थी अपने डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए आज जेएसएससी कार्यालय पहुंचने वाले हैं. वहीं, दूसरी ओर छात्रों ने यहां आंदोलन का आह्वान किया है. छात्रों के प्रदर्शन को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है.
आयोग कार्यालय के चारों ओर 2 लेयर बैरिकेडिंग की गई है. दफ्तर तक जाने वाले सभी प्रमुख सड़कों की बैरिकेडिंग की गई है. खरसीदाग चौक, नामकुम चौक, रामपुर चौक पर बैरिकेडिंग कर पुलिस फोर्स तैनात किया है.
यह भी पढ़ें:CGL परीक्षा घोटाले की जांच कराएगी झारखंड सरकार, कांग्रेस नेता ने दिया छात्रों का साथ
बता दें कि झारखंड सरकार के कई विभागों में करीब 2 हजार पदों पर नियुक्ति के लिए जेएसएससी सीजीएल की परीक्षा 21-22 सितंबर को राज्य में 823 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित हुई थी. परीक्षा में 3 लाख 4 हजार 769 अभ्यर्थी शामिल हुए थे. परीक्षा संपन्न होने के दूसरे दिन से ही अभ्यर्थियों ने पेपर लीक और प्रश्नपत्रों में पिछले वर्षों की रद्द परीक्षाओं के प्रश्न बड़ी संख्या में दोहराए जाने के आरोपों को लेकर हंगामा किया था. इसी को लेकर उन्होंने सोमवार को प्रदर्शन का एलान किया था.
रिपोर्ट: कमरान जलीली
यह भी पढ़ें:JSSC CGL को लेकर बवाल, रांची में होगा छात्रों का महाजुटान, आयोग का करेंगे घेराव
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!