Live Deoghar Kanwar Yatra: सावन की अंतिम सोमवारी पर जल चढ़ाने जा रहे कावड़िया हुए हादसे का शिकार, एक की मौत, 40 घायल
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1844253

Live Deoghar Kanwar Yatra: सावन की अंतिम सोमवारी पर जल चढ़ाने जा रहे कावड़िया हुए हादसे का शिकार, एक की मौत, 40 घायल

Shravani Mela 2023 Live Update: सावन का पतित-पावन महीना चल रहा है. हिंदू धर्म में इस महीने का विशेष महत्व होता है. इस महीने को देवों के देव महादेव का प्रिय महीना माना जाता है.

Live Deoghar Kanwar Yatra: सावन की अंतिम सोमवारी पर जल चढ़ाने जा रहे कावड़िया हुए हादसे का शिकार, एक की मौत, 40 घायल
LIVE Blog

Shravani Mela 2023 Live Update: सावन का पतित-पावन महीना चल रहा है. हिंदू धर्म में इस महीने का विशेष महत्व होता है. इस महीने को देवों के देव महादेव का प्रिय महीना माना जाता है. मान्यता है कि भगवान भोलेनाथ को खुश करने के लिए ये महीना अति उत्तम है. वहीं समस्तीपुर में कावड़ियों से भरी पिकअप असंतुलित होकर पलट गई. इस हादसे में 40 से ज्यादा कांवरिया जख्मी हो गए हैं और एक की मौत हो गई है. 

28 August 2023
11:13 AM

Sawan 2023: अरेराज में स्थित सोमेश्वर मंदिर में श्रद्धालु चढ़ा रहे जल
सावन माह की आज अंतिम सोमवारी पर श्रद्धालुओं में भारी आस्था देखने को मिल रही है. इंडो नेपाल सीमा पर स्थित वाल्मीकि नगर से होकर गुजरने वाली नारायणी नदी पर रविवार से ही यूपी, बिहार और नेपाल के श्रद्धालुओं की जमघट लगी थी. भोले बाबा के भक्त नारायणी त्रिवेणी संगम से जलबोझी कर वाल्मीकिनगर के जटाशंकर और कमलेश्वर मंदिर में जलाभिषेक करने के बाद रामनगर के पौराणिक नर्मदेश्वर मंदिर और पूर्वी चंपारण जिला के अरेराज में स्थित सोमेश्वर मंदिर में जल चढ़ा रहे हैं.

09:47 AM

Monday of Sawan: सावन के अंतिम सोमवारी पर आज विभिन्न शिवालयों में अहले सुबह से भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी है. इंडो नेपाल सीमा स्थित वाल्मीकि नगर के त्रिवेणी संगम तट से जलबोझी कर हजारों श्रद्धालु जिला के अलग-अलग शिवालयों में जलाभिषेक करने पहुंच रहे हैं. भीड़ को देखते हुए कुछ खास शिवालयों के पास प्रशासन और पुलिस बल की तैनाती भी की गई है.

09:01 AM

Sawan 2023: नर्मदेश्वर नीलकंठ महादेव मंदिर में भक्तों का सैलाब उमड़ा

रामनगर के अति प्राचीन नर्मदेश्वर नीलकंठ महादेव मंदिर में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा है. वहां के पुजारी के मुताबिक, अहले सुबह 4 बजे से ही जल चढ़ाने के लिए भक्त भारी संख्या में पहुंच रहे हैं. अब तक तकरीबन पचास हजार से ऊपर श्रद्धालु जलाभिषेक कर चुके हैं.

08:44 AM

Sawan Last Monday: 

रांची में भी दिख रहा श्रद्धालुओं में गजब का उत्साह
सावन की आखिरी सोमवारी के मौके पर राजधानी रांची में भी गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है. सुबह से ही लोग कतार बंद होकर ऐतिहासिक पहाड़ी मंदिर में पहुंच रहे हैं और बाबा का जलाभिषेक कर रहे हैं. बोल बम के नारे के साथ पूरी राजधानी गूंज रही है.

08:05 AM

Baba Baidyanath Dham Deoghar: 

झूमते-गाते बाबाधाम आ रहे कांवड़िए
बाबाधाम आने वाले श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है. कंधे पर कांवर लिए अलग-अलग जत्थों में कांवरिये झूमते-गाते बाबा नगरी आ रहे हैं. कांवड़ियों से अधिक पुरुषोत्तम मास में आए भक्तों की भीड़ रही. भक्तों की कतार दो-ढाई किमी तक पहुंच गई थी. शिवगंगा से लेकर मंदिर तक कांवड़ियों का रेला देखने को मिला.

07:53 AM

Sawan Monday: 

जगह-जगह पुलिस की तैनाती  
रांचीः शिव भक्तों की सुरक्षा में नाकाम स्वर्णरेखा नदी घाट से लेकर पहाड़ी मंदिर तक के मार्ग में छपे छपे पर जवान तैनात कर दिए गए हैं. शहर भर में करीब 700 अतिरिक्त फोर्स को लगाई गई है. रांची एसपी के निर्देशानुसार सिटी एसपी के नेतृत्व में डीएसपी स्तर के अधिकारी सोमवार सुबह से ही सुरक्षा व्यवस्था की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. इलाके के थानेदारों और बाइक पेट्रोलिंग दस्त को नियमित रूप से पेट्रोलिंग करने के निर्देश दिए गए है. शहर में लगे सीसीटीवी कैमरे से कंट्रोल रूम में भीड़ पर नजर रखी जा रही है. जिसके लिए अलग से पुलिस की तैनाती की गई है.

07:52 AM

Sawan 2023 Last Monday:

रांची पुलिस अलर्ट पर

सावन की आखिरी सोमवार पर शिव भक्तों का उल्लास श्रम पर है. शहर के शिवालयों समेत अन्य मंदिरों में भीड़ उमड़ी है. जिसके मध्य नजर सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है. दिन भर मंदिरों में रहने वाली हलचल को लेकर रांची पुलिस अलर्ट है.

07:51 AM

Sawan last Monday: 

पंचमुखी शिव मंदिर में कड़ी सुरक्षा में भक्त कर रहे जलाभिषेक

सीवान में सावन की अंतिम सोमवारी को लेकर महादेव स्थित पंचमुखी शिव मंदिर में शिव भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी है. पंचमुखी शिव मंदिर में शिव भक्त जलाभिषेक कर पूजा अर्चना कर रहे है. इस दौरान हर हर महादेव और ओम नमः शिवाय की जयकारे से मंदिर गूंज उठे. शिव भक्तों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. मंदिर परिसर में पुलिस के द्वारा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रखी गई है. महिला पुलिस बल को भी तैनात किये गये है. इसके साथ ही सीसीटीवी कैमरे से निगरानी रखी जा रही है. ताकि भक्ति शांतिपूर्ण माहौल में जलाभिषेक कर पूजा अर्चना कर सके. इस मंदिर की मान्यता है कि यहां शिवलिंग अपने आप ही प्रकट हुआ था. ऐसे में जो भी भक्त यहां पूजा अर्चना और जलाभिषेक करते है उनकी मनचाही मुरादें पूरी होती है. 

07:50 AM

Sawan 2023:

सुप्रसिद्ध इन्द्रदमनेश्वर महादेव मंदिर अशोक धाम में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

लखीसराय: सावन की अंतिम सोमवारी को लेकर जिले के सुप्रसिद्ध इन्द्रदमनेश्वर महादेव मंदिर अशोक धाम में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है. अहले सुबह से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु कतारबद्ध होकर जलाभिषेक कर रहे हैं. भीड़ के मद्देनजर जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए है. सीसीटीवी के अलावा जगह दंडाधिकारी एवं पुलिस बल को तैनात किया गया है. अशोकधाम मंदिर में खुद एसपी पहुंच कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं. अशोकधाम को बिहार का देवघर कहा जाता है. सावन के अंतिम सोमवारी को लगभग तीन लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है. 

07:26 AM

Sawan 2023:

सुप्रसिद्ध इन्द्रदमनेश्वर महादेव मंदिर अशोक धाम में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

लखीसराय: सावन की अंतिम सोमवारी को लेकर जिले के सुप्रसिद्ध इन्द्रदमनेश्वर महादेव मंदिर अशोक धाम में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है. अहले सुबह से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु कतारबद्ध होकर जलाभिषेक कर रहे हैं. भीड़ के मद्देनजर जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए है. सीसीटीवी के अलावा जगह दंडाधिकारी एवं पुलिस बल को तैनात किया गया है. अशोकधाम मंदिर में खुद एसपी पहुंच कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं. अशोकधाम को बिहार का देवघर कहा जाता है. सावन के अंतिम सोमवारी को लगभग तीन लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है. 

07:16 AM

Sawan Last Monday 2023:

जल चढ़ाने जा रहे कावड़िया हुए हादसे का शिकार

समस्तीपुर में एक बार फिर रफ्तार का कर देखने को मिला. जहां कावड़ियों से भरी पिकअप असंतुलित होकर पलट गई. इस हादसे में 40 से ज्यादा कांवरिया जख्मी हो गए हैं. घटना दलसिंह सराय थाना क्षेत्र के ढेपुरा गांव के पास एनएच 28 पर हुआ है. इस हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए दलसिंहसराय अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सावन की आखिरी सोमवारी को जलाभिषेक के लिए सभी कावड़िया पिकअप से बेगूसराय जिले के बछवारा के झमटिया घाट जा रहे थे.

Trending news