झारखंड के तीन मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस में नये एडमिशन की नहीं मिली इजाजत, घट जायेंगी राज्य में 300 सीटें
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1374822

झारखंड के तीन मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस में नये एडमिशन की नहीं मिली इजाजत, घट जायेंगी राज्य में 300 सीटें

राजधानी रांची नेशनल मेडिकल काउंसिल ने झारखंड के तीन सरकारी मेडिकल कॉलेजों में इस सत्र में एमबीबीएस में एडमिशन की इजाजत अब तक नहीं दी है.

झारखंड के तीन मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस में नये एडमिशन की नहीं मिली इजाजत, घट जायेंगी राज्य में 300 सीटें

रांचीः राजधानी रांची नेशनल मेडिकल काउंसिल ने झारखंड के तीन सरकारी मेडिकल कॉलेजों में इस सत्र में एमबीबीएस में एडमिशन की इजाजत अब तक नहीं दी है. इन कॉलेजों में हजारीबाग स्थित शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज, पलामू का राजा मेदिनी राय मेडिकल कॉलेज और दुमका स्थित फूलो झानो मेडिकल कॉलेज शामिल हैं. इन तीनों कॉलेजों में एमबीबीएस की 100-100 सीटें हैं. माना जा रहा है कि इन्फ्रास्ट्रक्चर और शिक्षकों की कमी की वजह से एनएमसी की ओर से हरी झंडी नहीं मिल पा रही है. ऐसे में यहां एडमिशन की उम्मीद लगाये स्टूडेंट्स निराश हैं.

930 सीटों पर एडमिशन के लिए काउंसलिंग 
झारखंड में कुल छह सरकारी मेडिकल कॉलेज और दो निजी मेडिकल कॉलेज हैं. जहां एमबीबीएस की पढ़ाई होती है. सरकार कॉलेजों में कुल 680 सीटें हैं. जबकि दो निजी कॉलेजों में 250 सीटें हैं. इस तरह राज्य में एमबीबीएस के लिए कुल 930 सीटें हैं. एनएमसी की ओर से तीन मेडिकल कॉलेजों में दाखिले की अनुमति नहीं मिलने पर सरकारी कॉलेजों में मेडिकल सीटों की संख्या मात्र 350 रह जायेगी. नीट के आधार पर एमबीबीएस में एडमिशन के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया जल्द शुरू होने वाली है. अभ्यर्थियों और विभिन्न राजनीतिक दलों ने राज्य और केंद्र सरकार से आग्रह किया है कि राज्य में पूर्व से स्वीकृत सभी 930 सीटों पर एडमिशन के लिए काउंसलिंग की इजाजत दी जाये.

गौरतलब है कि हजारीबाग, पलामू और दुमका के मेडिकल कॉलेज वर्ष 2018 में स्थापित हुए थे. इन तीनों कॉलेजों में 2019 में 100-100 सीटों पर दाखिले की इजाजत मिली थी, लेकिन दूसरे वर्ष नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) ने इन कॉलेजों में इन्फ्रास्ट्रक्चर और शिक्षकों की कमी के चलते एडमिशन पर रोक लगा दी थी. हालांकि राज्य सरकार द्वारा इन कॉलेजों में तय समय सीमा के भीतर इन्फ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध कराने की अंडरटेकिंग दिये जाने के बाद एनएमसी ने 2021 के दिसंबर में यहां एमबीबीएस में एडमिशन की इजाजत दे दी थी.

(इनपुट-आईएएनएस)

यह भी पढ़े- Makhana Benefits: सेहत के लिए काफी फायदेमंद है रोस्टेड मखाना, वजन होगा कम, दिल रहेगा स्वस्थ

Trending news