PM Modi Visit To Deoghar: प्रधानमंत्री अपने देवघर दौरे के दौरान विभिन्न जिलों को कई सौगात देने वाले हैं. प्रधानमंत्री 16,835 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इसकी तैयारी पूरी हो चुकी है.
Trending Photos
देवघर: PM Modi Visit To Deoghar: 12 जुलाई 2022 की तारीख देवघर सहित पूरे राज्य के लिए खास होने जा रहा है. दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को देवघर दौरे पर पहुंच रहे हैं. देवघर स्थित अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के साथ साथ झारखंड के जिलों को इस दौरान कई योजनाओं की सौगात मिलेगी. इस दौरान प्रधानमंत्री के साथ राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी मौजूद रहेंगे. जानिए इस दौरान राज्य के लोगों को क्या-क्या सौगात मिलने वाली है.
प्रधानमंत्री अपने देवघर दौरे के दौरान विभिन्न जिलों को कई सौगात देने वाले हैं. प्रधानमंत्री 16,835 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इसकी तैयारी पूरी हो चुकी है.
देवघर एयरपोर्ट 401.03 करोड़ रुपये
बाबा बैजनाथ धाम का विकास 39 करोड़
गोरहर से खैरा टुंडा सिक्स लेन सड़क 1790 करोड़
खैरातुण्डा से बरवाअडा सिक्स लेन सड़क 1,332.8 करोड़
रांची महिलाया फोरलेन सड़क 519 करोड़
चौका साहेरबेरा फोर लेन सड़क 284.7 करोड़
गोविंदपुर चांस वेस्ट बंगाल बॉर्डर फोरलेन सड़क 1,144 करोड़
बोकारो अंगुल जगदीशपुर हल्दिया पाइपलाइन 2,500 करोड़
बरही में नया एलपीजी प्लांट 93,4 करोड़
बोकारो एलपीजी प्लांट 93,4 करोड़
गढ़वा माहुरिया रेलवे डबलिंग प्रोजेक्ट 866 करोड़
हंसडीहा गोड्डा रेलवे इलेक्ट्रिफिकेशन 35 करोड़
एम्स देवघर 1,103 करोड़
जिन योजनाओं की प्रधानमंत्री रखेंगे आधारशिला .
मिर्जाचौकी फरक्का फोरलेन सड़क 1,302 करोड़
हरिहरगंज से परवा मोड़ फोरलेन सड़क 1016 करोड़
पलमा गुमला सेक्शन फोरलेन सड़क 1564 करोड़
रेहला गढ़वा बाईपास फोरलेन सड़क 888 करोड़
कचहरी चौक से पिस्का मोर एलिवेटेड कॉरिडोर 534,7 करोड़
रांची से इटकी आरओबी 108,3 करोड़
एनएच 75 पर पेव्ड सोलडर के साथ टू लेन 325.2 करोड़
एनएच 133 पर पेव्ड सोलडर के साथ टूलेन 66,7 करोड़
झरिया ब्लॉक सरफेस फैसिलिटी और पाइपलाइन 224 करोड़
रांची रेलवे स्टेशन का रीडिवेलपमेंट 210 करोड़
जसीडीह बाईपास न्यू लेन 295 करोड़
सीएम खुद कर रहे हैं मॉनिटरिंग
प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन खुद पूरी मॉनिटरिंग कर रहे हैं, जहां झारखंड राज्य का दूसरा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का उद्घाटन और साथ ही करोड़ों की लागत से कई योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास राज्य के जिलों में यहां से किया जाएगा, इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी इसके गवाह बनेंगे.