Jharkhand Politics: विनोद पांडे ने कहा कि प्रधानमंत्री सिर्फ सुर्खियों में बने रहना चाहते हैं इसीलिए हर जगह अपनी तस्वीर चाहते हैं.
Trending Photos
Ranchi: कोरोना के खिलाफ जारी जंग में वैक्सीनेशन एक अहम हथियार बनकर उभरा है. राज्य में अब 18 से 45 साल के लोगों को भी मुफ्त में टीका दिए जाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. टीकाकरण के बाद जो मैनुअल हैंड कटआउट लोगों को दिया जा रहा है उसमें झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की तस्वीर है. लेकिन टीकाकरण के फाइनल सर्टिफिकेट पर प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर है. इस मामले को लेकर अब झारखंड में घमासान शुरू हो गया.
बता दें कि ये मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के सार्थक प्रयासों का ही नतीजा है कि आज राज्य में 18 साल से 45 साल तक के लोगों को मुफ्त में टीका मिल रहा है. लेकिन इस वैक्सीनेशन कार्यक्रम के दौरान सर्टिफिकेट पर छपे तस्वीर को लेकर राज्य में घमासान मच गया है.
दरअसल, झारखंड मुक्ति मोर्चा का कहना है कि मुख्यमंत्री की पहल से ही यहां के लोगों को मुफ्त में टीका मिल रहा है तो फिर सर्टिफिकेट या फिर उसकी पैकिंग पर मुख्यमंत्री की ही तस्वीर होनी चाहिए जबकि वहां पर प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर है.
इसी क्रम में प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए झारखंड मुक्ति मोर्चा के महासचिव विनोद पांडे ने कहा कि 'प्रधानमंत्री सिर्फ सुर्खियों में बने रहना चाहते हैं इसीलिए हर जगह अपनी तस्वीर चाहते हैं और उसी का नतीजा है कि काम मुख्यमंत्री ने किया लेकिन तस्वीर प्रधानमंत्री की छप रही है.'
वहींं, तस्वीर के इस मामले पर राज्य में हो रहे घमासान पर युवाओं का साफ तौर पर कहना है कि सर्टिफिकेट में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की भी तस्वीर होनी चाहिए क्योंकि अगर आज युवाओं को मुफ्त में टीका मिल रहा है तो उसके पीछे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की ही कोशिश है. इसलिए सर्टिफिकेट पर दोनों की तस्वीर होनी चाहिए.
हालांकि, तस्वीर पर हो रही इस सियासत को सही नहीं मानते कुछ लोगों का कहना है यह वक्त पॉलिटिक्स करने का नहीं है बल्कि मिलकर चलने का है.