Ind Vs Aus: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का एलान, सूर्यकुमार यादव और ईशान को पहली बार मौका
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1527745

Ind Vs Aus: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का एलान, सूर्यकुमार यादव और ईशान को पहली बार मौका

Ind Vs Aus, Indian Squad for Australia Series: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए बीसीसीआई ने टीम इंडिया का एलान कर दिया है. बता दें कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के खेले जा रहे इस सीरीज में दोनों टीमों के बीच 4 टेस्ट मैच खेला जाना है.

Ind Vs Aus: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का एलान, सूर्यकुमार यादव और ईशान को पहली बार मौका

रांची: Ind Vs Aus, Indian Squad for Australia Series: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए बीसीसीआई ने टीम इंडिया का एलान कर दिया है. बता दें कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के खेले जा रहे इस सीरीज में दोनों टीमों के बीच 4 टेस्ट मैच खेला जाना है. वहीं, इस सीरीज का पहला टेस्ट मैच नागपुर में 9 फरवरी से खेला जाएगा. बता दें कि बीसीसीआई ने अभी सिर्फ पहले दो टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम का एलान किया है. इस सीरीज के लिए सूर्यकुमार को पहली बार टेस्ट टीम में चुना गया है.

टेस्ट टीम में पहली बार ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव को जगह
रोहित शर्मा को इस टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया है. वहीं, लिमिटेड ओवर क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन करने वाले सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन को भी पहली बार टेस्ट टीम में शामिल किया गया है. बता दें कि पिछले दिनों ईशान किशन ने बांग्लादेश के खिलाफ रिकार्ड दोहरा शतक बनाया था. जबकि सूर्यकुमार यादव लिमिटेड ओवर क्रिकेट में लगातार शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं. पिछले साल इंटरनेशनल टी20 मैचों में सूर्यकुमार यादव ने 3 शतक लगाए थे. वहीं हार्दिक पांड्या को टेस्ट टीम में शामिल नहीं किया गया है. 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट के लिए टीम इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन (विकेटकीपर),  केएस भरत (विकेटकीपर), आर अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज, जयदेव उनादकट, 

टेस्ट सीरीज का शेड्यूल

भारत दौरे पर ऑस्ट्रेलियाई टीम चार मैचों की टेस्ट सीरीज के अलावा तीन मैचों की वनडे सीरीज भी खेलेगी. टेस्ट सीरीज का पहला मैच 9-13 फरवरी, 17-21 फरवरी दूसरा टेस्ट, 1-5 मार्च तीसरा टेस्ट और चौथा टेस्ट 9-13 मार्च तक खेला जाएगा. इसके बाद पहला वनडे 17 मार्च को, दूसरा वनडे 19 मार्च को और तीसरा वनडे 22 मार्च को खेला जाएगा.

ये भी पढ़ें- IND vs NZ: BCCI ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए किया टीम इंडिया का एलान, तीहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाज की वापसी

Trending news