Jharkhand Weather News: मानसून की सक्रियता पूरे हफ्ते कायम रहने वाली हैं. राज्य में अगले 7 दिनों तक बारिश के आसार बने हुए हैं.
Trending Photos
Ranchi: झारखंड में मानसून पूरी तरह से सक्रिय हो गया है, लगातार हो रही बारिश ने कई जिलों में भारी तबाही मचाई है. कहीं घर डूब गए हैं तो कहीं सड़कें पूरी तरह से गायब हो गई है. बाढ़ का खतरा अब लोगों को डराने लगा है. भारी बारिश के कारण जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.
कोडरमा में शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में भारी जलजमाव से लोगों की परेशानी बढ़ गई है. पिछले 3 दिनों से हो रही बारिश की वजह से लोगों के घरों में पानी घुसने लगा है. झुमरीतिलैया शहर के वार्ड नंबर-16, 17 और रेलवे कॉलोनी में कमर के ऊपर तक पानी भर गया है.
वहीं, कोडरमा के बरकाकाना रेलखंड पर तिलैया डैम के पास रेलवे ट्रैक पर चट्टान गिरने से एक मालगाड़ी हादसे का शिकार होते-होते बची. चट्टान की वजह से मालगाड़ी का इंजन क्षतिग्रस्त हुआ है, जिसके कारण कोडरमा- बरकाकाना ट्रैक पर रेल परिचालन 7 घंटे तक बाधित रहा.
ये भी पढ़ें- Gumla: उफनती नदी के बीच फंसे तीन युवक, घंटों किया संघर्ष और अचानक...
घाटशिला में बारिश ने गांव से लेकर शहर तक की सूरत बिगाड़ दी है, यहां पर कई गांव डूब गए हैं, दर्जनों घरों में पानी घुस गया है. घाटशिला थाना क्षेत्र के तमुकपाल पाइन कॉलोनी में करीब 15 घरों में पानी भरा है. बाटईजोड़ नदी का जलस्तर बढ़ने से बाढ़ का खतरा बढ़ गया है, वहीं जिन घरों में बारिश का पानी घुस चुका है, वहां से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है.
जमशेदपुर में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है, जिसके कारण उपायुक्त सूरज कुमार ने अलर्ट जारी कर दिया है, जिले की खरकई और स्वर्णरेखा नदी में जलस्तर बढ़ने की संभावना है, ऐसे में निचले इलाकों पर प्रशासन की खास नजर है, ताकी किसी तरह का जानमाल का नुकसान ना हो.
कोयलांचल यानी की धनबाद में लगातार हो रही बारिश के कारण धनबाद के तपोवन कॉलोनी से लेकर के दक्षिण छोर स्टेशन को जोड़ने वाली सड़क पानी-पानी हो गई है. कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात हैं, जिंदगी पूरी तरह से रुक गई है.
फिलहाल झारखंड में मौसम विभाग के अनुसार, मानसून की सक्रियता पूरे हफ्ते कायम रहने वाली हैं. राज्य में अगले 7 दिनों तक बारिश के आसार बने हुए हैं.