Vivah Muhurat 2024: इस दिन से बजने लगेगी शहनाइयां, नये साल में पूरे 71 मुहूर्त, नोट कर लें डेट
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2043240

Vivah Muhurat 2024: इस दिन से बजने लगेगी शहनाइयां, नये साल में पूरे 71 मुहूर्त, नोट कर लें डेट

Vivah Muhurat 2024: नया साल 2024 शुरू हो चुका है. फिलहाल पौष का महीना चल रहा है जिसके चलते अभी शादियां नहीं हो रही है. लेकिन  पौष का महीना खत्म होने के बाद ही शहनाई बजना शुरू हो जाएंगी.

Vivah Muhurat 2024: इस दिन से बजने लगेगी शहनाइयां, नये साल में पूरे 71 मुहूर्त, नोट कर लें डेट

Vivah Muhurat 2024: नया साल 2024 शुरू हो चुका है. फिलहाल पौष का महीना चल रहा है जिसके चलते अभी शादियां नहीं हो रही है. लेकिन  पौष का महीना खत्म होने के बाद ही शहनाई बजना शुरू हो जाएंगी. हिंदू पंचांग के अनुसार, साल 2024 में शादी के सबसे ज्यादा मुहूर्त निकाले गए हैं, जो पिछले तीन सालों में सबसे अधिक है. हिंदू धर्म में शादी विवाह के मामले में सबसे खास महत्व मुहूर्त का होता है. मुहूर्त देखे बिना कोई शुभ काम भी नहीं किया जाता है.      

फरवरी में शादी के लिए सबसे ज्यादा मुहूर्त 
ज्योतिष की मानें तो शादी जैसे शुभ अवसर पर बिना मुहूर्त के फैसला करना अमंगल माना जाता है. ज्योतिष के अनुसार, साल 2024 में शादी के पूरे 71 मुहूर्त है. जो पिछले तीन सालों में सबसे अधिक हैं. इस साल में 16 जनवरी से शहनाई बजनी शुरू हो जाएगी. क्योंकि 16 जनवरी को पौष का महीना समाप्त हो जाएगा. वहीं सबसे ज्यादा शादियों के मुहूर्त फरवरी में रहेंगे. फरवरी में पूरे 16 दिन विवाह के शुभ मुहूर्त निकले है. 

शुभ विवाह मुहूर्त 2024 (Vivah Muhurat 2024)
जनवरी (January) में पूरे 12 मुहूर्त है- 16, 17, 18, 20, 21, 22, 27,28, 29, 30,  31.
फरवरी (February) में पूरे 16 मुहूर्त है-  01, 02, 03, 04, 05, 06, 12, 13, 14, 17, 18, 19, 24, 25, 26, 27, 29.
मार्च (March) में पूरे 8 मुहूर्त है- 01, 03, 04, 05, 06, 07, 11, 12
अप्रैल (April)में पूरे 9 मुहूर्त है- 18, 19, 20, 21, 22, 23, 24, 25, 26.
जुलाई (July) में पूरे 9 मुहूर्त है- 09, 10, 11, 12, 13, 14, 15, 16, 17. 
नवंबर (November) में पूरे 6 मुहूर्त है- 17,18, 22 , 23, 24,  25 .
दिसंबर (December) में पूरे 10 मुहूर्त है- 02, 03, 04, 05, 09, 10 , 11, 13, 14, 15. 

(Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Bihar Jharkhand इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर ले लें.)

यह भी पढ़ें- Rukmini Ashtami 2024: कब है रुक्मिणी अष्टमी? जानिए मां लक्ष्मी और रुक्मिणी देवी के बीच है गहरा रिश्ता

 

Trending news