Karakat Lok Sabha Seat: पवन सिंह ने मंच पर उतरा कुर्ता, फिर जो हुआ देखते रह गए सब
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2265676

Karakat Lok Sabha Seat: पवन सिंह ने मंच पर उतरा कुर्ता, फिर जो हुआ देखते रह गए सब

Pawan Singh News: पवन सिंह ने जब मंच पर अपना कर्ता उतार कर युवक को पहनाया तो उस वक्त वहां भोजपुरी सिनेमा जगत के कई बड़े स्टार मौजूद थे. भोजपुरी एक्ट्रेस काजल राघवानी और सिंगर अनुपमा यादव भी पवन सिंह के लिए चुनाव प्रचार करने काराकाट आई हुई थीं. 

पवन सिंह, सिंगर-एक्टर, भोजपुरी सिनेमा

Karakat Lok Sabha Seat: काराकाट लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह लगातार प्रचार कर रहे हैं. रैली से लेकर नुक्कड़ सभा तक पवन सिंह खूब कर रहे हैं. वह लगातार जनता से अपनी बात कह रहे हैं. वह (Pawan Singh) काराकाट की जनता से अपने पक्ष में वोट देने की अपील कर रहे हैं. इस बीच चुनाव प्रचार के दौरान पवन सिंह ने कुछ ऐसा कर दिया कि हर कोई देखता रह गया. 

दरअसल, हुआ कुछ यूं कि जब पवन सिंह मंच से जनता को संबोधित कर रहे थे, तभी एक युवक मंच के पास पहुंच गया. इसके बाद पवन सिंह ने उसे अपने मंच पर खींच लिया. इस दौरान पवन सिंह उस युवक को अपना कर्ता उतार कर पहना दिया. यह देखकर वहां मौजूद हर कोई हैरान हो गया. क्योंकि पवन सिंह भोजपुरी सिनेमा जगत के इतने बड़े सुपरस्टार होते हुए भी अपने फैन के लिए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं.

पवन सिंह ने जब मंच पर अपना कर्ता उतार कर युवक को पहनाया तो उस वक्त वहां भोजपुरी सिनेमा जगत के कई बड़े स्टार मौजूद थे. भोजपुरी एक्ट्रेस काजल राघवानी और सिंगर अनुपमा यादव भी पवन सिंह के लिए चुनाव प्रचार करने काराकाट आई हुई थीं. दोनों ने पवन सिंह के लिए जनता से वोट मांगा.

यह भी पढ़ें:'पवन सिंह जीत जाएंगे', फाइनल हो गया कब काराकाट आ रहे खेसारी

बता दें कि 28 मई, 2024 दिन मंगलवार को पवन सिंह के लिए चुनाव प्रचार करने खेसारी लाल यादव काराकाट लोकसभा क्षेत्र में आ रहे हैं. इसको लेकर क्षेत्र में काफी चर्चाएं हो रही हैं. हर किसी को बस पवन सिंह के साथ खेसारी लाल यादव को देखना है. सड़क से लेकर सोशल मीडिया तक हर जगह इस बात की ही चर्चा हो रही है कि जब पवन सिंह के लिए खेसारी लाल यादव जुनावी सभा करेंगे, तब विरोधियों को टेंशन होना लाजिमी है. 

यह भी पढ़ें:'पावर काराकाट से शुरू होता है और काराकाट में खत्म', पवन सिंह का PM मोदी पर तंज

 

Trending news