Bihar Flood: बिहार के नदियों में जलस्तर बढ़ने के कारण इन दिनों बाढ़ की स्थिति बनी हुई है. शेखपुरा में भी कई गांवों में हरुहर नदी का घुस गया है.
Trending Photos
शेखपुरा: बिहार के कई जिलों में गंगा के बढ़ते जलस्तर के कारण जल प्रलय की स्थिति उत्पन्न हो गई है. वहीं गंगा की सहायक नदियां में भी पानी का स्तर अब तेजी से बढ़ता जा रहा है. जिसके कारण नए इलाकों में पानी प्रवेश कर रहा है. जिसके कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो रहा है. गंगा की सहायक नदी हरुहर नदी में भी गंगा का पानी लगातार बढ़ने से हरुहर नदी भी उफान पर है और शेखपुरा जिले के घाट कुसुंभा प्रखंड के कई पंचायत के गांव बाढ़ के पानी से प्रभावित हो रहा है. हरुहर नदी के पानी के बढ़ते स्तर के कारण घाट कुसुंभा प्रखंड के कई गांव जलमग्न हो गए हैं.
जबकि शेखपुरा जिला मुख्यालय को जोड़ने वाले सड़क पर भी पानी बह रहा है. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए शेखपुरा डीएम आरिफ अहसन ने घाट कुसुंभा प्रखंड के गांव का दौरा किया और बढ़ते जलस्तर को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए. हरुहर नदी के किनारे बसा घाट कुसुंभा के कई गांव में पानी प्रवेश करना शुरू कर दिया है. जबकि सैकड़ों एकड़ में लगे धान की फसल भी प्रभावित होने की आशंका से किसान परेशान है. हरुहर नदी का जलस्तर लगातार तेजी से बढ़ रहा है. वहीं दूसरी तरफ धान की फसल को डूबता देख किसान भी परेशान है.
कई इलाकों में पानी बढ़ने के कारण सैकड़ों घरों में पानी प्रवेश कर गया है जिसके कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है और लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इस संबंध में डीएम ने कहा कि लगातार बढ़ते जलस्तर की निगरानी की जा रही है और अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिया गया है. किसी भी स्थिति से निपटने के लिए जिला प्रशासन तैयार है. जबकि स्थानीय लोगों ने कहा कि लगातार पानी का दबाव बढ़ रहा है और घरों में प्रवेश पानी कर गया है. जिस कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ता पड़ रहा है.
इनपुट- रोहित कुमार
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!