Supaul Latest News: सुपौल में एक सरकारी कर्मचारी ऑफिस में सो गया. जब उसे काम करने का वक्त था तो वह नींद फरमा रहे थे. मामला बसंतपुर प्रखण्ड में कार्यरत प्रखण्ड सहकारिता पदाधिकारी धीरज कुमार का है. जो ऑफिस में सो गए थे.
Trending Photos
Supaul: जरा संभल के अगर आप किसी भी सरकारी ऑफिस में जाते हैं तो ध्यान रखें की कहीं साहब के नींद में कोई खलल न पड़ जाए, क्योंकि तस्वीर कुछ इसी तरह की सामने आई है. बताया जा रहा है कि तस्वीर में सो रहे है साहब बसंतपुर प्रखंड में कार्यरत प्रखण्ड सहकारिता पदाधिकारी धीरज कुमार हैं. जो ऑफिस में ऐसे सो रहे हैं जैसे मानों सरकार ने विभाग के सारे कामों की जबाबदेही इन्हीं के कंधों पर डाल दिया है और साहब कई रातों जगकर काम पूरा कर ऑफिस में सो रहे हैं.
दरअसल, बसंतपुर प्रखण्ड में कार्यरत प्रखण्ड सहकारिता पदाधिकारी धीरज कुमार ऑफिस समय में आराम फरमा रहे हैं. इस दौरान की तस्वीर को किसी ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया है. जब ऑफिस में किसी के पहुंचने की आहट और शोरगुल होने पर साहब उठे तो कहा कि थोड़ा थक गए थे.
वहीं, मौके पर मौजूद एक स्थानीय व्यक्ति रौशन कुमार यादव ने कहा कि साहब आए दिन ऑफिस में सो जाते हैं. ये कोई नई बात नहीं है. इस मामले को लेकर उक्त सहकारिता पदाधिकारी धीरज कुमार से फोन पर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि थकान के कारण थोड़ी नींद आ गई थी. ऐसी कोई बात नहीं है.
इधर, इस मामले को लेकर बीरपुर एसडीओ नीरज कुमार ने संज्ञान लिया है. उन्होंने कहा कि मामले की जानकारी उन्हें मिली है. बसंतपुर बीडीओ को जांच करने के लिए कह दिया जा रहा है. जांच के बाद समुचित कार्रवाई की जाएगी.
रिपोर्ट: सुभाष चंद्रा