पिचिंग रोड से नदी किनारे तक आईए और तैरकर पार हो जाइए, सुपौल में सरकार का गजब खेल!
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2405059

पिचिंग रोड से नदी किनारे तक आईए और तैरकर पार हो जाइए, सुपौल में सरकार का गजब खेल!

Bihar News: बिहार के सुपौल से एक मामला सामने आया है जहां नदी के दोनों ओर सड़क का निर्माण तो किया गया है, लेकिन नदी पर पुल को नहीं बनाया गया है. इससे ग्रामीणों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. खासकर वैसे लोगों को जिनकी खेती-बाड़ी नदी के उस पार है. 

 

पिचिंग रोड से नदी किनारे तक आईए और तैरकर पार हो जाइए, सुपौल में सरकार का गजब खेल!

Supaul News: पिचिंग सड़क से नदी किनारे तक आइये और नदी को तैरकर पार कर जाइये. ये बात हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि बिहार के सुपौल से कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है. जहां नदी के एक किनारे तक पक्की सड़क पहुंच चुकी है जबकि दूसरे किनारे तक कच्ची सड़क पहुंच चुकी है. बावजूद इसके वर्षों बीत जाने के बाद भी नदी पर पुल नहीं बन सका है.

यह खबर सुपौल के पिपरा प्रखंड के जोल्हनिया गांव की है. जहां खैरदाहा नदी किनारे तक एक साल पहले पिचिंग सड़क बना दी गयी है, लेकिन नदी पर पुल नहीं बनाया गया है. जिससे ग्रामीणों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. खासकर वैसे लोग जिनकी खेती बाड़ी नदी के उस पार है. उन किसानों को हर दिन नदी में तैरकर कई बार नदी के उस पार जाना पड़ता है. 

जिससे उनके ऊपर डूबने के खतरे के साथ-साथ बीमार होने का भी खतरा मंडराता रहता है. यहां खास बात यह भी है कि नदी के उस पार भी सड़क बनी हुई है, लेकिन नदी के उस पार नदी किनारे से कुछ दूरी तक कच्ची सड़क बनी है. जिसके बाद पक्की सड़क का निर्माण हुआ है. बावजूद इसके नदी पर पुल नहीं बनाये जाने से ग्रामीण आक्रोश में है.

ये भी पढ़ें: आज गरज-चमक के साथ होगी तेज झमाझम बारिश, 48 घंटे बाद इन जिलों में वर्षा के आसार

ताज्जुब की बात यह है कि इस पार नदी किनारे तक जो पिचिंग सड़क बनाई गई है, वहां नजदीक में कोई घर या आबादी भी नहीं है. ऐसे में नदी किनारे तक सड़क बनाने का औचित्य समझ से पड़े है. लिहाजा इस पिचिंग सड़क का उपयोग अधिकांश लोग नदी तैरकर पार करने के लिए ही करता है. ऐसे में यही कहा जा सकता है कि सरकार द्वारा भले ही विकास को लेकर बड़ी-बड़ी बातें की जाती हो पर विकास मद की राशि मात्र खर्च करने से इलाके का विकास नहीं हो सकता. 

ये भी पढ़ें: जौनपुर के बाहुबली नेता धनंजय सिंह से पवन सिंह ने की मुलाकात, जानिए क्यों?

इसके लिए समुचित जगह पर लोगों की उपयोगिता के हिसाब से योजनाओं का संचालन किया जाना भी बेहद जरूरी है. फिलहाल बारिश के मौषम में खैरदाहा नदी में लबालब पानी ने ग्रामीणों की परेशानी इस वर्ष भी बढ़ा दी है. लिहाजा स्थानीय लोगों ने नदी पर जल्द पुल बनाने की मांग की है.

इनपुट - सुभाष झा

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

 

Trending news