Bageshwar Baba in Patna: पटना पहुंचे बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री पर बिहार पुलिस फाइन लगा सकती है. धीरेंद्र शास्त्री पर आरोप है कि जब वो पटना एयरपोर्ट होटल के लिए आ रहे थे तब उन्होंने सीट बेल्ट नहीं पहनी थी.
Trending Photos
Dhirendra Shastri Bageshwar Baba In Patna: बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री इन दिनों बिहार की राजधानी पटना में हनुमान कथा कह रहे हैं. उनकी इस कथा में लाखों की संख्या में भीड़ उमड़ रही है. पंडाल में बढ़ती भीड़ की वजह से धीरेंद्र शास्त्री को अपना दिव्य दरबार कैंसिल करना पड़ा था. आज हनुमान कथा का चौथा दिन है लेकिन इसी बीच धीरेंद्र शास्त्री के लिए एक बुरी खबर आ रही है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री पर बिहार पुलिस कार्रवाई कर सकती है. धीरेंद्र शास्त्री और बीजेपी सांसद मनोज तिवारी पर ट्रैफिक नियमों को तोड़ने का आरोप है.
धीरेंद्र शास्त्री पर फाइन
आपको बता दें कि पटना एयरपोर्ट पर पहुंचे धीरेंद्र शास्त्री जब अपने होटल के लिए रवाना हुए, तब उन्होंने गाड़ी में सीट बेल्ट नहीं लगाई थी. इस गाड़ी को बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ड्राइव कर रहे थे. पटना पुलिस मामले की जांच कर रही है. गाड़ी में बैठे धीरेंद्र शास्त्री जब पनाश होटल के लिए जा रहे थे, तब उन्होंने सीट बेल्ट नहीं पहना हुआ था. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस गाड़ी को ड्राइव करने वाले मशहूर भोजपुरी गायक मनोज तिवारी खुद बिना सीट बेल्ट के धीरेंद्र शास्त्री को होटल ले गए. जांच पूरी होने के बाद अगर इस बात की पुष्टि हो जाती है तो बाबा धीरेंद्र शास्त्री और बीजेपी सांसद मनोज तिवारी पर पटना पुलिस द्वारा जुर्माना लगाया जा सकता है.
धीरेंद्र शास्त्री की सोशल मीडिया पर चर्चा
गौरतलब है कि 13 मई के दिन से धीरेंद्र शास्त्री पटना पहुंचे हुए हैं और वहां 5 दिन की हनुमान कथा चल रही है. बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री अपने बयानों की वजह से अक्सर विवादों और मीडिया के कैमरे पर नजर आते हैं. इन दिनों धीरेंद्र शास्त्री सोशल मीडिया पर खूब सुर्खिया बटोर रहे हैं. धीरेंद्र शास्त्री के नाम पर इससे पहले बहस तब शुरू हुई थी, जब अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति के श्याम मानव ने धीरेंद्र शास्त्री पर अंधविश्वास को बढ़ावा देने का आरोप लगाया था.