Bihar News: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने संकेत दिया है कि 2025 का विधानसभा चुनाव उपमुख्मंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के नेतृत्व में लड़ा जाएगा.
Trending Photos
Tejashwi Yadav lead Mahagathbandhan in 2025: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने ऐसा ऐलान कर दिया है, जिसका उपमुख्मंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) को लंबे समय से इंतजार था. नीतीश कुमार के बयान के बाद बिहार की सियासत एक बार फिर चर्चा तेज हो गई है कि अगले विधानसभा चुनाव में महागठबंधन तेजस्वी यादव के नेतृत्व में चुनाव लड़ेगा और तेजस्वी ही मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे.
2025 में तेजस्वी करेंगे महागठबंधन का नेतृत्व
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने एक बार फिर इस बात का संकेत दिया कि वह प्रदेश की कमान राष्ट्रीय जनता दल के युवा नेता और राज्य के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) को सौंप सकते हैं. इससे यह चर्चा है कि 2025 के विधानसभा चुनाव में तेजस्वी यादव नेतृत्व करेंगे. बिहार में सत्तारूढ़ महागठबंधन के विधायकों की हुई बैठक से निकले नेताओं ने इस बारे में जानकारी दी.
2024 लोकसभा चुनाव को लेकर नीतीश ने किया बड़ा ऐलान
हालांकि, इसके साथ ही नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने साफ किया है कि वो 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नहीं हैं. 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर नीतीश कुमार ने कहा कि 'एकजुट विपक्ष' 2024 में नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी (BJP) को हरा सकता है.
नीतीश ने तेजस्वी को बताया भविष्य का नेता
बैठक में महागठबंधन के सभी सात दल शामिल हुए थे और बैठक में पहुंचे भाकपा (माले) लिबरेशन के विधायक दल के नेता महबूब आलम ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) की ओर इशारा करते हुए भविष्य का नेता बताया, जिनके नेतृत्व में 2025 का विधानसभा चुनाव लड़ा जाएगा. महबूब आलम ने कहा कि तेजस्वी जी एक युवा और ऊर्जावान नेता हैं और इससे महागठबंधन को फायदा होगा.
लगातार तेजस्वी यादव का समर्थन कर रहे हैं नीतीश कुमार
यह पहला मौका नहीं था जब नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) को भविष्य का नेता बताया हो. इससे पहले नालंदा में डेंटल कॉले के उद्घाटन के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव का समर्थन करने के बारे में बात की थी. नीतीश कुमार के विश्वस्त सहयोगी और राज्य सरकार में कैबिनेट मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा, 'मुख्यमंत्री कुछ समय से कहते आ रहे हैं कि भविष्य तेजस्वी जी और उनके जैसे युवाओं का है.'
नीतीश के बयान पर तेजस्वी ने कही ये बात
नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के बयान को लेकर जब संवाददाताओं ने तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) से इस बारे में टिप्पणी करने के लिए कहा तो उन्होंने संयम दिखाते हुए कहा कि वर्तमान में हम एक साथ सरकार चला रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमें अपने सामने प्रमुख चुनौती पर ध्यान केंद्रित करने की जरूरत है और वह 2024 का लोकसभा चुनाव है.'
बीजेपी ने नीतीश कुमार पर साधा निशाना
नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के बयान के बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) हमलावर हो गई है और बिहार सरकार के पूर्व मंत्री नितिन नबीन ने जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार अगर किसी को अपना उत्तराधिकारी बनाना चाहते हैं तो उन्हें वास्तव में सत्ता सौंपने का नैतिक साहस दिखाना चाहिए. वह ऐसा नहीं कर पाएंगे, क्योंकि इससे जेडीयू में विद्रोह हो जाएगा. तेजस्वी के रिमोट कंट्रोल से शो (सरकार) चलाने से उनकी पार्टी के लोग पहले से ही खफा हैं.'
(इनपुट- न्यूज एजेंसी भाषा)
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं.