Bihar News: नीतीश-कुशवाहा के बीच बयानबाजी तेज, JDU नेता के सवाल पर CM ने कह दी इतनी बड़ी बात
CM Nitish Kumar: बिहार में सत्तारूढ़ जनता दल यूनाइटेड में उभरा अंतर्कलह शांत होने का नाम नहीं ले रहा. इस बीच, बिहार के मुख्यमंत्री और जदयू के नेता नीतीश कुमार ने उपेंद्र कुशवाहा को लेकर बयान दिया है. उन्होंने गांधी मैदान में गुरुवार को आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने के बाद कुशवाहा पर बयान दिया.
Trending Photos

Bihar Politics: बिहार में सत्तारूढ़ जनता दल यूनाइटेड में उभरा अंतर्कलह शांत होने का नाम नहीं ले रहा. इस बीच, बिहार के मुख्यमंत्री और जदयू के नेता नीतीश कुमार ने उपेंद्र कुशवाहा को लेकर कहा कि पार्टी में रहें बहुत अच्छा, यदि कहीं और जायें तो यह उनकी इच्छा है. गांधी मैदान में गुरुवार को आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि महागठबंधन बना है और हमलोग साथ हैं. जदयू नेता एवं विधान पार्षद उपेन्द्र कुशवाहा द्वारा किए गए एक ट्वीट के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इन सब बातों का कोई मतलब नहीं है.