सिद्धू और सीएम चन्नी को हाई कोर्ट का झटका, ड्रग्स मामले में मजीठिया को बड़ी राहत
Advertisement
trendingNow11067260

सिद्धू और सीएम चन्नी को हाई कोर्ट का झटका, ड्रग्स मामले में मजीठिया को बड़ी राहत

ड्रग्स मामले में आज सोमवार को पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट ने अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया को बड़ी राहत दी है. कोर्ट ने मजीठिया की अग्रिम जमानत की याचिका मंजूर कर ली है.

सिद्धू और सीएम चन्नी को हाई कोर्ट का झटका, ड्रग्स मामले में मजीठिया को बड़ी राहत

नई दिल्लीः अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया को ड्रग्स मामले में पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट ने बड़ी राहत दी है. कोर्ट ने बिक्रम सिंह मजीठिया की अग्रिम जमानत याचिका मंजूर कर ली है. उन्हें बुधवार तक गिरफ्तारी से राहत दी गई है और जांच में शामिल होने के निर्देश दिए गए हैं.

  1. मजीठिया की अग्रिम जमानत मंजूर
  2. सिद्धू-चन्नी को कोर्ट से झटका
  3. पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट ने मंजूर की याचिका

यह भी पढ़ेंः भारत में कब आएगा कोरोना की तीसरी लहर का पीक? एक्सपर्ट्स ने बताई तारीख! 

सिद्धू और सीएम चन्नी को झटका

पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू लंबे समय से मजीठिया की गिरफ्तारी को लेकर मुखर थे. कोर्ट का यह फैसला सिद्धू और सीएम चरणजीत सिंह चन्नी और डिप्टी सीएम सुखजिंदर सिंह रंधावा के लिए एक बड़ा झटका है. 

अकाली दल शुरू से कर रही थी FIR का विरोध

बता दें कि अकाली दल ने मजीठिया ड्रग्स मामले में दर्ज FIR को सियासत से प्रेरित बताया था. बता दें कि मजीठिया की अग्रिम जमानत याचिका पर पंजाब सरकार की ओर से पी चिदंबरम और मजीठिया की और से सीनियर वकील मुकुल रोहतगी पैरवी कर रहे थे. याचिका पर सुनवाई के दौरान दोनों ही दिग्गज वकीलों के बीच तीखी बहस देखने को मिली.

यह भी पढ़ेंः टाटा-बिड़ला के दो शेयर्स कर रहे पैसों की बार‍िश! साल भर में 2700% रिटर्न

कोर्ट से मजीठिया को मिली राहत

काफी देर तक चली बहस के बाद कोर्ट ने मजीठिया की अग्रिम जमानत की याचिका मंजूर कर ली. चुनावी माहौल में कोर्ट का यह फैसला पंजाब सरकार के लिए बड़ा झटका है.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news