BJP ने की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की घोषणा, मिथुन को मिली जगह; मेनका-वरुण बाहर
Advertisement
trendingNow11002094

BJP ने की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की घोषणा, मिथुन को मिली जगह; मेनका-वरुण बाहर

बीजेपी की नई कार्यकारिणी में मिथुन चक्रवर्ती को भी जगह दी गई है जबकि मेनका गांधी और वरुण गांधी को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है.

फाइल फोटो.

नई दिल्ली: बीजेपी (BJP) ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी की घोषणा कर दी है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने राष्ट्रीय पदाधिकारियों की नई टीम का ऐलान किया. राष्ट्रीय कार्यसमिति में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi), वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी (LK Advani), डॉ मुरली मनोहर जोशी (Murli Manohar Joshi), पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh), अमित शाह (Amit Shah), नितिन गडकरी (Nitin Gadkari), राज्यसभा में सदन के नेता केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल एवं सभी राष्ट्रीय पदाधिकारी शामिल हैं. 
 
309 सदस्यों की इस नई कार्यकारिणी में मिथुन चक्रवर्ती और हेमा मालिनी को भी जगह दी गई है जबकि मेनका गांधी और वरुण गांधी को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है.

कांग्रेस ने किया पलटवार

मेनका गांधी और वरुण गांधी को राष्ट्रीय कार्यकारिणी में शामिल न किए जाने को लेकर कांग्रेस ने पलटवार किया है. कांग्रेस ने कहा कि बीजेपी के इस कदम से ये पता चलता है कि बीजपी में कितना लोकतंत्र है. वरुण गांधी में अगर थोड़ा सा भी सम्मान बचा है तो उन्हें भाजपा छोड़ देनी चाहिए. वो इस लालच में न रहें कि आने वाले समय में उन्हें मंत्री बना दिया जाएगा.

बता दें कि लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा के बाद वरुण गांधी लगातार योगी सरकार पर हमलावर हैं. ऐसे में बीजेपी ने उन्हें राष्ट्रीय कार्यकारिणी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. 

यहां देखें पूरी लिस्ट

LIVE TV

 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news