बीजेपी नेता खुशबू सुंदर (Khushboo Sundar) को विदुथलई चिरुथैगल काच्चि (VCK) प्रमुख तिरूमावलवन के खिलाफ प्रदर्शन करने जाते समय पुलिस ने हिरासत में ले लिया.
Trending Photos
चेन्नई: तमिलनाडु में बीजेपी की नेता खुशबू सुंदर (Khushboo Sundar) को पुलिस ने आज (मंगलवार) चिदंबरम जाते समय हिरासत में ले लिया. वह विदुथलई चिरुथैगल काच्चि (VCK) प्रमुख तिरूमावलवन की 'मनुस्मृति' पर कथित टिप्पणी का विरोध करने के लिए वहां जा रही थीं.
महिलाओं के अपमान का आरोप
बता दें कि हाल ही में वीसीके प्रमुख तिरूमावलवन का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें उन्होंने मनुस्मृति का हवाला देते हुए एक शब्द का इस्तेमाल किया था. इसके बाद विवाद बढ़ गया और हिंदू संगठनों ने आरोप लगाया कि तिरूमावलवन के बयान से महिलाओं का अपमान हुआ है. उनका आरोप था कि यह हिंदुत्व के खिलाफ है.
तिरूमावलवन के खिलाफ मामला दर्ज
विवाद बढ़ने के बाद वीसीके प्रमुख ने सफाई दी थी और इस बात से इनकार किया कि उन्होंने महिलाओं का अपमान किया है. इसके बाद हिंदू संगठनों ने तिरूमावलवन के खिलाफ मामला दर्ज कराया था.
हाल ही बीजेपी में आई हैं खुशबू सुंदर
खुशबू सुंदर हाल ही में कांग्रेस छोड़ बीजेपी का दामन थामा है. खुशबू ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) को पत्र लिखकर कांग्रेस से पार्टी के बड़े नेताओं पर आरोप लगाए थे और कहा था कि पार्टी के अंदर शीर्ष स्तर पर कुछ लोग हैं, जिनका जमीनी स्तर पर कोई संपर्क या सार्वजनिक पहचान नहीं है, वो अपनी बात थोप रहे हैं और मेरे जैसे लोग जो पार्टी के लिये गंभीरता से काम करना चाहते हैं उन्हें पीछे किया जा रहा है और दबाया जा रहा है.
डीएमके से शुरू किया था राजनीतिक करियर
लोकप्रिय तमिल अभिनेत्री खुशबू सुंदर ने साल 2010 में डीएमके (Dravida Munnetra Kazhagam) से राजनीतिक करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद वह साल 2014 में कांग्रेस (Congress) में शामिल हो गई थीं.
VIDEO