राम कदम (Ram Kadam) को मुंबई पुलिस (Mumbai Police) अपनी गाड़ी में बैठा कर ले गई है. पालघर (Palghar) में हुई साधुओं की हत्या के विरोध में आज राम कदम जन आक्रोश यात्रा निकालने वाले थे. राम कदम के घर के बाहर भारी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात हैं.
Trending Photos
मुंबई: पालघर (Palghar) में हुई साधुओं की हत्या के मामले की सीबीआई (CBI) जांच हो, इस मांग को लेकर आज बुधवार को बीजेपी (BJP) विधायक राम कदम (Ram Kadam) अपने हाथों पर काली पट्टी बांधकर विरोध दर्ज करने के लिए मुंबई (Mumbai) में स्थित अपने घर खार निवास से पालघर की ओर निकल रहे थे. इस बीच मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने राम कदम को हिरासत में ले लिया है.
आपको बता दें कि राम कदम को मुंबई पुलिस (Mumbai Police) अपनी गाड़ी में बैठा कर ले गई है. पालघर (Palghar) में हुई साधुओं की हत्या के विरोध में आज राम कदम जन आक्रोश यात्रा निकालने वाले थे. राम कदम के घर के बाहर भारी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात हैं.
ये भी पढ़ें- वडोदरा में भीषण सड़क हादसा, ट्रक और कंटेनर की टक्कर में 11 की मौत; 17 घायल
गौरतलब है कि राम कदम के घर से पालघर की दूरी 110 किलोमीटर से ज्यादा है. राम कदम के मुताबिक 212 दिन होने के बावजूद भी अब तक साधुओं की हत्या का इंसाफ नहीं मिला है. अगर राज्य सरकार निष्पक्ष रूप से इस केस की जांच करवाना चाहती है तो वह सीबीआई से जांच करवाए.