Vijay Sinha को विधान सभा स्पीकर बना BJP ने खेला बड़ा दांव, पिछली सरकार में थे मंत्री
Advertisement
trendingNow1792966

Vijay Sinha को विधान सभा स्पीकर बना BJP ने खेला बड़ा दांव, पिछली सरकार में थे मंत्री

भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने लखीसराय से विधायक विजय सिन्हा (Vijay Sinha) को विधान सभा का स्पीकर (Bihar Assembly speaker) बनाकर जातीय समीकरण साधने की कोशिश की है.

फाइल फोटो।

पटना: बिहार विधान सभा (Bihar Assembly) के स्पीकर के चुनाव में एनडीए (NDA) उम्मीदवार विजय सिन्हा को जीत मिली है. सदन में भारी हंगामे के बीच विजय सिन्हा (Vijay Sinha) के पक्ष में 126 विधायकों ने वोट दिया, जबकि उनके विपक्ष में 114 वोट आए. आरजेडी (RJD) ने स्पीकर के चुनाव के लिए अवध बिहारी चौधरी (Awadh Bihari Chaudhary) को उम्मीदवार बनाया था.

  1. विजय सिन्हा के पक्ष में 126 विधायकों ने वोट मिले
  2. 114 विधायकों ने विजय सिन्हा के विपक्ष में वोट डाला
  3. आरजेडी ने अवध बिहारी चौधरी को उम्मीदवार बनाया था

सुशील कुमार मोदी के करीबी हैं सिन्हा
विजय सिन्हा (Vijay Sinha) लखीसराय से विधायक हैं और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) के करीबी माने जाते हैं. विजय सिन्हा पिछली सरकार में श्रम संसाधन मंत्री थे. मंत्री बनने से पहले वह प्रदेश प्रवक्ता थे. इसके अलावा वह जिले से लेकर प्रदेश संगठन में विभिन्न पदों पर रह चुके हैं.

ये भी पढ़ें- Lalu Yadav जेल से रच रहे हैं सरकार गिराने की साजिश, सुशील मोदी ने जारी किया ऑडियो

बीजेपी ने साधा जातीय समीकरण
नंद किशोर यादव (Nand Kishor Yadav) का नाम स्पीकर के लिए तय माना जा रहा था, लेकिन बीजेपी ने अंतिम समय में विजय सिन्हा (Vijay Sinha) को विधान सभा स्पीकर बनाकर जातीय समीकरण को साधने की कोशिश की है, क्योंकि बीजेपी ने इससे पहले दोनों उपमुख्यमंत्री पिछड़ी और अति पिछड़ी जातियों के नेताओं को चुना था. विजय सिन्हा के अलावा इस पद के लिए पूर्व मंत्री नीतीश मिश्र के नाम पर भी चर्चा थी.

विजय सिन्हां ने कांग्रेस अमरेश कुमार को हराया
विजय सिन्हा लखीसराय सीट (Lakhisarai Assembly seat) से चुनाव जीतकर विधान सभा पहुंचे हैं. उन्होंने चुनाव में कांग्रेस के अमरेश कुमार को 10483 मतों से हराया था. इस बार चुनाव में विजय सिन्हा को 73728 वोट और अमरेश कुमार को 63019 वोट मिले थे. इससे पहले वह इस सीट से दो बार चुनाव जीत चुक हैं.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news