बीजेपी लगी कर्नाटक फतेह मिशन पर, एसएम कृष्णा बीजेपी में हुए शामिल
Advertisement
trendingNow1321922

बीजेपी लगी कर्नाटक फतेह मिशन पर, एसएम कृष्णा बीजेपी में हुए शामिल

पूर्व विदेश मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रहे एसएम कृष्णा ने आज बीजेपी का दामन थाम लिया. बीजेपी के राष्ट्रीय अमित शाह की उपस्थिति में कृष्णा ने बीजेपी ज्वाइन किया.यूपीए सरकार में विदेश मंत्री रह चुके और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एसएम कृष्णा कांग्रेस छोड़ने के करीब सात हफ्ते बाद बीजेपी में शामिल हो गए हैं.

पूर्व विदेश मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एसएम कृष्णा बीजेपी में शामिल

नई दिल्ली: पूर्व विदेश मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रहे एसएम कृष्णा ने आज बीजेपी का दामन थाम लिया. बीजेपी के राष्ट्रीय अमित शाह की उपस्थिति में कृष्णा ने बीजेपी ज्वाइन किया.यूपीए सरकार में विदेश मंत्री रह चुके और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एसएम कृष्णा कांग्रेस छोड़ने के करीब सात हफ्ते बाद बीजेपी में शामिल हो गए हैं.

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और कर्नाटक से अनंत कुमार एवं आर अशोक तथा अन्य नेताओं की मौजूदगी में एसएम कृष्णा बीजेपी में शामिल हुए. कृष्णा 15 मार्च को ही भाजपा में शामिल होने वाले थे, लेकिन अपनी बहन के निधन के चलते उन्हें इसे टालना पड़ा था.

84-वर्षीय कृष्णा ने कांग्रेस से 29 जनवरी को इस्तीफे की घोषणा करते हुए कहा था कि पार्टी इस बारे में भ्रम की स्थिति में है कि उसे जन नेताओं की जरूरत है या नहीं. कृष्णा 1999 से 2004 तक कर्नाटक के मुख्यमंत्री थे. वह देश के विदेश मंत्री और महाराष्ट्र के गवर्नर भी रह चुके हैं.

एसएम कृष्णा कर्नाटक के मण्ड्या जिले से ताल्लुक रखते और राज्य के दिग्गज नेताओं में गिने जाते हैं. कृष्णा कांग्रेस में राजनीतिक तौर पर काफी प्रभावी माने जाने वाले वोक्कालिगा समुदाय के प्रमुख नेताओं में रहे हैं.

एसएम कृष्णा इंदिरा गांधी, राजीव गांधी, मनमोहन सिंह सरकार में केंद्रीय मंत्री रह चुके हैं. इस स्थिति में कृष्णा का बीजेपी में शामिल होना कांग्रेस के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है.साल 2017-18 में कर्नाटक में विधानसभा चुनाव होने हैं.

पूर्व कांग्रेसी नेता के बीजेपी में शामिल होने की अटकलें उस समय से लगाई जा रही थी जब उन्होंने कांग्रेस में सभी पदों से इस्तीफा दे दिया था. 84 साल के कृष्णा 1968 में पहली बार संसद सदस्य बने थे. 1999 में उन्हें कर्नाटक का मुख्यमंत्री बनाया गया था. 84 वर्षीय एसएम कृष्णा ने 29 जनवरी को कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था. वह कांग्रेस में 46 साल रहे.

कर्नाटक बीजेपी अध्यक्ष बीएस येदुरप्पा ने कृष्णा को पार्टी में शामिल होने का निमंत्रण दिया था. खबरों के मुताबिक कृष्णा आगामी 9 अप्रैल से बीजेपी के लिए राज्य में चुनाव प्रचार की शुरुआत करेंगे.

बीजेपी को पूरी उम्मीद है कि कृष्णा को पार्टी में लाने से उसकी स्थिति मजबूत होगी.कर्नाटक पहला दक्षिण भारतीय राज्य है जहां बीजेपी ने सरकार बनायी थी लेकिन राज्य में बीजेपी को सत्ता दिलाने वाले बीएस येदियुरप्पा के पार्टी छोड़ने के बाद भाजपा सत्ता से बाहर हो गयी. 

 

Trending news