बिहार में चुनाव के बाद सीएम को लेकर मंथन, कांग्रेस-बीजेपी नेताओं ने कही ये बात
Advertisement
trendingNow1785285

बिहार में चुनाव के बाद सीएम को लेकर मंथन, कांग्रेस-बीजेपी नेताओं ने कही ये बात

बिहार विधान सभा चुनाव में एनडीए (NDA) ने 125 सीटों पर जीत दर्ज की और बहुमत हासिल करने में कामयाब रही, वहीं महागठबंधन 110 सीटों पर सिमट गई.

(फाइल फोटो)

पटना: बिहार विधान सभा चुनाव (Bihar Assembly Election) के नतीजे आने के बाद मुख्यमंत्री को लेकर चर्चा तेज हो गई है, वहीं विपक्षी पार्टियां लगातार मतगणना में धांधली का आरोप लगा रही हैं. बता दें कि चुनाव में एनडीए (NDA) ने 125 सीटों पर जीत दर्ज की और बहुमत हासिल करने में कामयाब रही, वहीं महागठबंधन 110 सीटों पर सिमट गई.

  1. बिहार में एनडीए ने 125 सीटों पर जीत दर्ज की
  2. महागठबंधन 110 सीटों पर सिमट गई
  3. विपक्षी पार्टियां धांधली का आरोप लगा रही हैं

कांग्रेस नेता ने मानी हार, कहा- करेंगे विश्लेषण
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तारिक अनवर ने कहा, 'हमारी हार हुई है. इसका हम विश्लेषण करेंगे और सुधार करेंगे. हम जो सीखे हैं, आने वाले दिनों में उसको सुधारेंगे. केंद्रीय स्तर पर कोई कमी नहीं रही. राहुल जी और सोनिया जी ने पूरा सहयोग दिया. हमें अपनी गलती सुधारनी है. जब-जब राहुल जी को बुलाया, वो आए. कांग्रेस को आगे ले जाना हमारी जिम्मेदारी थी. प्रदेश स्तर पर कांग्रेस की कमी रही. इस बार नीतीश सुशासन बाबू नहीं कटपुतली बाबू होंगे. नैतिकता के आधार पर उन्हें मुख्यमंत्री नहीं बनना चाहिए.

LIVE टीवी

जनता ने इन्हें नकार दिया: गिरिराज सिंह
बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने कहा, 'तनवीर हसन के बयान पर कुछ नहीं कहना है. कांग्रेस के नेताओं ने भाजपा पर कटाक्ष किया और जदयू को नसीहत दी. कांग्रेस में जो नेतृत्व है और ऐसे लोग ही कांग्रेस में अमरबेल हैं. उसी की शाखा को सूखा कर रहे हैं. बिहार में बेकार में चुनाव आयोग पर आरोप लगा रहे हैं. जनता ने इन्हें नकार दिया. कई लोग चुनाव के मैदान में आए जो भाजपा के साथ थे और जदयू के भी. ये सब हुआ इस बार. यह समीक्षा का विषय है.

'कांग्रेस ने ही लालटेन बुझाने का काम किया'
बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा, 'दीपावली के शुभ अवसर पर बिहार की जनता ने यह तोहफा मोदीजी को दिया है. उनकी जबान पर मोहर लगाई है. एनडीए को बहुमत जनता का आशीर्वाद है और बिहार की जनता उन्हें बहुत प्यार करती है.' इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस और राजद गठबंधन पर भी निशाना साधा और कहा, 'कांग्रेस ने ही लालटेन बुझाने का काम किया है. कांग्रेस जहां होती है, वहां यहीं करती है.  यूपी में समाजवादी पार्टी को डूबा दिया.'

इसके साथ ही उन्होंने तेजस्वी पर निशाना साधते हुए कहा, 'तेजस्वी यादव का चुनाव आयोग पर इल्जाम गैर जिम्मेदाराना है. जो सीटें मिली हैं वह भी चुनाव आयोग की गिनती के बाद ही मिली हैं. उन्हें ये सोचना होगा की कांग्रेस को इतनी सीटें क्यों दी. हम पार्टी और वीआईपी पार्टी को क्यों बाहर कर दिया. अहंकारी बयान क्यों दिए. इसकी चिंता करनी चाहिए. 10 लाख रोजगार बोलते रहने से क्या होगा. बिहार का वोटर जाग गया है. राजद को पता होना चाहिए कि नीतीश जी की 125 सीटें हैं और वह मुख्यमंत्री बनेंगे. हमारे नेता वही हैं और वही शपथ लेंगे.'

अनुराग ठाकुर ने कहा- कांग्रेस को आत्मचिंतन की जरूरत
बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर ने कहा, 'राहुलजी को कांग्रेस की चिंता करनी चाहिए थी. कांग्रेस के अंदर ही उनके प्रति आक्रोश पैदा हो रहा है. उनका वोट बैंक लगातार कम हो रहा है. कांग्रेस का पतन हो रहा है और यह लोग बस तुष्टिकरण की राजनीति करना जानते हैं. चुनाव से पहले बस मंदिर घूमने चले जाते हैं. हम मोदीजी के नेतृत्व में आत्मनिर्भर भारत बना रहे हैं. कांग्रेस को आत्मचिंतन करना चाहिए.'

उन्होंने आगे कहा, 'मोदीजी देश और विश्व के लोकप्रिय नेता हैं. बिहार ने भी माना की मोदीजी ने उनकी बहुत मदद की, इसीलिए देश में मोदीजी के लिए प्यार है. बंगाल भी इसमें पीछे नहीं रहेगा.. वह हिंसा से नहीं डरेंगे. ममता जी तो आपदा का पैसा जो मोदीजी ने भिजवाया वह भी नीचे तक नहीं पहुंचाया. हिंसा का लोकतंत्र में कोई स्थान नहीं है. बुलेट से नहीं बैलट से जीतना होगा.'

VIDEO

एनसीपी नेता ने लगाया चुनाव में धांधली का आरोप
एनसीपी नेता और कांग्रेस सरकार में मंत्री नवाब मलिक ने कहा, 'तेजस्वी जी ने सही आरोप लगाया है. चोर दरवाजे से सरकार लाई गई. इस बार पहली बार पोस्टल बैलट और मशीन की गिनती एक साथ चल रही थी. पोस्टल बैलट की गिनती में गड़बड़ी हुई. चुनाव आयोग ने दो-दो बार सफाई दी.'

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news