Bride Will Not Wear Lehenga: पंजाब में दुल्हन अब नहीं पहनेगी लहंगा, लेट हुई बारात तो देना पड़ेगा इतना जुर्माना
topStories1hindi1558704

Bride Will Not Wear Lehenga: पंजाब में दुल्हन अब नहीं पहनेगी लहंगा, लेट हुई बारात तो देना पड़ेगा इतना जुर्माना

Punjab Kapurthala Panchayat: भदास गांव की पंचायत ने शादी में दुल्हन के लहंगा पहनने और दोपहर 12 बजे के बाद बारात आने पर जुर्माना लगाने का ऐलान किया है. उनका कहना है बढ़ती महंगाई में अमीरों के रीति-रिवाज गरीब परिवारों पर बोझ बन रहे है. इसके साथ ही बधाई के रेट भी पंचायत ने फिक्स कर दिए है.

 

Bride Will Not Wear Lehenga: पंजाब में दुल्हन अब नहीं पहनेगी लहंगा, लेट हुई बारात तो देना पड़ेगा इतना जुर्माना

Kapurthala Panchayat marriage rules: पंजाब के कपूरथला जिले की भदास पंचायत ने सामाजिक बुराइयों पर नकेल कसने के लिए शादी-ब्याह से जुड़ी रस्मों को लेकर नए नियम बना दिए हैं. खासकर शादियों में अब किसी भी तरह का नशा करने वालों की खैर नहीं होगी. इस पंचायत ने सर्वसम्मति से कहा है कि गुरुघर में लावां-फेरे के दौरान अब दुल्हन लहंगा नहीं पहनेगी. वहीं फेरे भी अब दोपहर में 12 बजे से पहले होंगे. वहीं अगर लावां फेरे लेने के लिए बारात 12 बजे से लेट हुई तब लड़के वालों पर अब 11 हजार रुपए जुर्माना भी लगाया जाएगा.


लाइव टीवी

Trending news