Brij Bhushan का पलटवार, पूछा- ये कैसी साजिश, आरोप लगाने वाले नहीं बता पा रहे घटना की तारीख
Advertisement
trendingNow11683922

Brij Bhushan का पलटवार, पूछा- ये कैसी साजिश, आरोप लगाने वाले नहीं बता पा रहे घटना की तारीख

Brij Bhushan Reply: ब्रजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) ने कहा कि मैं पहले दिन से कह रहा हूं कि अगर मेरा गुनाह साबित हो गया तो मैं फांसी पर लटकने के लिए तैयार हूं. जांच पूरी होने के बाद सभी चीजें सामने आएंगी.

Brij Bhushan का पलटवार, पूछा- ये कैसी साजिश, आरोप लगाने वाले नहीं बता पा रहे घटना की तारीख

Brij Bhushan Singh FB Live: दिल्ली के जंतर-मंतर (Jantar-Mantar) पर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों (Wrestlers) के तमाम आरोपों के बीच WFI के अध्यक्ष ब्रजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) ने फेसबुक लाइव किया और अपने ऊपर लगे आरोपों का जवाब दिया. ब्रजभूषण सिंह ने पूछा कि ये कैसा षड़यंत्र रचा, जो लोग मेरे ऊपर आरोप लगा रहे हैं वे घटना का दिन और तारीख तक नहीं बता पा रहे हैं. मेरे ऊपर लगे सारे आरोप निराधार हैं. मैंने तो आज तक किसी को फोन भी नहीं किया. चाहे तो कॉल डिटेल निकालकर देख ली जाए. ब्रजभूषण सिंह ने आगे कहा कि मैं जूनियर पहलवानों की लड़ाई लड़ रहा हूं जो ओलंपिक आदि खेलों का सपना संजोए बैठे हैं. इसके अलावा ब्रजभूषण ने जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों पर भी निशाना साधा और कहा कि वे बीत चुके पहलवान हैं.

प्रदर्शन का करने वालों से ब्रजभूषण की अपील

ब्रजभूषण शरण सिंह ने जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों का समर्थन करने वालों से कहा कि जो आपके दिल में आए करो लेकिन ये जान लो मैंने पहले दिन कहा था इसीलिए तो नगर नगर डगर डगर बदनाम हो गए मेरे आंसू, मैं उनका हो गया जिनका कोई पहरेदार नहीं था. बदलो भी आलोचक कैसे, करते दर्द पुरुस्कृत मेरा. मैंने जो कुछ गाया उसमें करुणा था श्रृंगार नहीं था. आप हमारी बात मत मानो. अगर आपके गांव की कोई बेटी पहलवानी करती हो तो एक मिनट उसको अकेले बुलाकर पूछ लेना, कोई बच्चा पहनवानी करता हो तो उससे पूछा लेना और अगर वह कह दे कि ब्रजभूषण सिंह के ऊपर जो आरोप लगाए जा रहे हैं, ब्रजभूषण सिंह ऐसे ही हैं. तो जो इच्छा हो कर लेना.

अचानक वो क्यों बदल गए

WFI के अध्यक्ष ब्रजभूषण शरण सिंह ने आगे कहा कि जांच समाप्त होगी. ये मेरा अहंकार नहीं बोल रहा है. मेरे सामने कौन है मैं नहीं जानता हूं लेकिन मैं अपने आपको जानता हूं. 12 साल के अंदर मैंने किसी बच्चे के ऊपर कुदृष्टि नहीं डाली. घर की सभी समस्याओं से मुझे अवगत कराते थे. आज अचानक वो क्यों बदल गए.

गुनाह साबित हुआ तो फांसी पर लटकने को तैयार

उन्होंने आगे कहा कि मैं आपसे बस इतना निवेदन करना चाहूंगा कि मैं पिछले 4 महीने से गाली सुन रहा हूं. और मैंने पहले दिन कहा था कि अगर मेरा एक भी गुनाह साबित हो जाएगा तो मैं फांसी पर लटक जाऊंगा. चूंकि मामला दिल्ली पुलिस के विचाराधीन है. इसलिए सब बातों पर खुलकर नहीं बोल सकता. मैं पहले दिन से कह रहा हूं कि इनके पास कोई वीडियो हो या किसी खिलाड़ी को मैंने फोन किया हो या इनके पास कोई गवाह हो तो सामने लाएं.

जरूरी खबरें

कौन सा राजनेता सबसे अच्छा खाना पकाता है? राहुल गांधी का जवाब सुन रह जाएंगे हैरान
सुहावने मौसम के बाद अब लू के थपेड़े खाने के लिए हो जाइए तैयार, इस दिन से बदलेंगे हाल

Trending news