Trending Photos
International Border In Jammu: जम्मू में कई बार संदिग्ध गतिविधियों को देखा जा चुका है. सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने यहां अंतरराष्ट्रीय सीमा (IB) पर एक पाकिस्तानी ड्रोन की गतिविधि का पता चलने के बाद शनिवार को कई राउंड गोलीबारी की. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
अधिकारी ने कहा कि ड्रोन पाकिस्तान की ओर लौट गया, लेकिन यह सुनिश्चित करने के लिए बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू किया गया है कि ड्रोन (Drone) से कोई सामग्री तो नहीं गिराई गई. जम्मू फ्रंटियर बीएसएफ के उप महानिरीक्षक व जनसंपर्क अधिकारी एस. पी. संधू (S.P. Sandhu) ने कहा, 'पाकिस्तान की ओर से एक ड्रोन को शाम 7:25 बजे अरनिया क्षेत्र में भारतीय क्षेत्र की ओर आते देखा गया.'
ये भी पढें: लाउडस्पीकर से अजान के बाद एक्शन, मुंबई में 3 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
एस. पी. संधू ने कहा कि बीएसएफ के सतर्क जवानों ने ड्रोन के भारतीय सीमा (Indian Border) में घुसने के तुरंत बाद उसे नष्ट करने के लिए करीब 8 राउंड गोलीबारी की, लेकिन वह वापस चला गया. संधू ने कहा कि पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और यह सुनिश्चित करने के लिए तलाशी अभियान (Search Operation) जारी है कि ड्रोन से कोई सामग्री न गिराई गई हो.
ये भी पढें: Sedition Law: सरकार ने SC में राजद्रोह कानून का किया बचाव, जानें क्या दी दलील
बीएसएफ ने सांबा जिले (Samba District) के चक फकीरा इलाके में एक भूमिगत सीमा के पार सुरंग का पता लगाया था, जिसके तीन दिन बाद यह घटना हुई है. पाकिस्तान (Pakistan) की ओर से अरनिया क्षेत्र में भारतीय सीमा पर 19:25 बजे इस ड्रोन की एक झलक देखी गई. शायद ही इसने आईबी अलर्ट को पार किया हो, इतने में बीएसएफ के जवान तुरंत एक्शन मोड में आ गए.
(इनपुट - भाषा)
LIVE TV