अंतरराष्ट्रीय सीमा पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम, हेरोइन के 62 पैकेट बरामद
Advertisement
trendingNow1751273

अंतरराष्ट्रीय सीमा पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम, हेरोइन के 62 पैकेट बरामद

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने रविवार को यहां अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ की कोशिश नाकाम करते हुए करोड़ों रूपये मूल्य की 62 किलोग्राम हेरोइन बरामद की है.

फ़ाइल फोटो

जम्मू: सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने रविवार को यहां अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ की कोशिश नाकाम करते हुए करोड़ों रूपये मूल्य की 62 किलोग्राम हेरोइन बरामद की है. बीएसएफ के शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी दी. बीएसएफ के महानिरीक्षक (जम्मू सीमा) एन एस जामवाल ने बताया कि उनका बल पाकिस्तान के सामने कड़ा विरोध दर्ज करा रहा है और उन्हें उम्मीद है कि इस विफल तस्करी प्रयास में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

जामवाल ने बताया कि रात करीब दो बजे आर एस पुरा सेक्टर के अरनिया इलाके में, बुधवार और बुल्लेचक सीमा चौकियों के जवानों ने मादक पदार्थों और हथियारों की तस्करी की कोशिश विफल कर दी और एक-एक किलोग्राम हेरोइन के 62 पैकेट, दो चीनी पिस्तौल, तीन मैग्जीन और कुछ गोला बारूद बरामद किया. इस सफल अभियान के लिए अपने जवानों को बधाई देने पहुंचे बीएसएफ महानिरीक्षक ने बताया कि बल की खुफिया शाखा और पुलिस से पाकिस्तान से मादक पदार्थ और हथियारों की संभावित तस्करी की सूचना मिली थी.

उन्होंने कहा, ‘हम इस खतरे के प्रति चौकन्ना थे. रात करीब दो बजे पाकिस्तानी क्षेत्र में कुछ लोग नजर आये और उनमें से दो-तीन इस तरफ आने के लिए सीमा की बाड़ की ओर बढ़े. हमारे सैनिकों ने उन्हें ललकारा.’ अधिकारी ने कहा कि उन्होंने (घुसपैठियों ने) गोलियां चलायीं लेकिन वे बीएसएफ की त्वरित जवाबी कार्रवाई के डर से मादक पदार्थ और हथियारों की खेप छोड़ कर, अंधेरे का फायदा उठाते हुए भाग गये. ये चीजें प्लास्टिक के बैग में रखी थी.

जब्ती का निरीक्षण करने पहुंचे जम्मू के पुलिस अधीक्षक श्रीधर पाटिल ने कहा कि इस खेप की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 300 करोड़ रूपये है. उन्होंने कहा, ‘हम इसे पाकिस्तान के सहयोग से चलने वाले मादक पदार्थ -आंतकवाद के रूप में देखते हैं. हम पिछले दो सालों में पाकिस्तान से मादक पदार्थों की तस्करी के कई प्रयासों को विफल कर चुके हैं. वे हमारे युवकों की जिंदगी बर्बाद करने के लिए मादक पदार्थ भेज रहे हैं लेकिन हम इस खतरे के प्रति चौकस हैं.’

(इनपुट- एजेंसी भाषा)

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news