बुरहानपुर: 110 की रफ्तार से गुजरी पुष्पक एक्सप्रेस ट्रेन, भर-भराकर गिर पड़ा पूरा रेलवे स्टेशन
Advertisement
trendingNow1908691

बुरहानपुर: 110 की रफ्तार से गुजरी पुष्पक एक्सप्रेस ट्रेन, भर-भराकर गिर पड़ा पूरा रेलवे स्टेशन

राहत यह रही कि हादसे में किसी की जान नहीं गई. खबरों के मुताबिक, यह ट्रन अपनी सामान्य स्पीड 110 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से जा रही थी.

तस्वीर: ट्विटर

बुरहानपुर: देश में सेमी हाई स्पीड ट्रेनों को चलाने में रेलवे जी जान से जुटी है. रेलवे की पटरियों को मजबूत किया जा रहा है. ढांचे सुधारे जा रहे हैं. लेकिन मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में साल 2007 में बना रेलवे स्टेशन सिर्फ इसलिए भर-भराकर ढह गया, क्योंकि वहां से 110 किमी की रफ्तार से पुष्पक एक्सप्रेस ट्रेन गुजरी थी.

चांदनी रेलवे स्टेशन की बिल्डिंग ढही

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नेपानगर और असीगढ़ के बीच से पुष्पक एक्सप्रेस गुजर रही थी, तभी वहां स्थित चांदनी रेलवे स्टेशन में कंपन महसूस हुई और कुछ देर में ही यह स्टेशन गिर गया. राहत यह रही कि हादसे में किसी की जान नहीं गई. खबरों के मुताबिक, यह ट्रन अपनी सामान्य स्पीड 110 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से जा रही थी.

बुरहानपुर जिले में पड़ता है स्टेशन

मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में यह हादसा बुधवार को हुआ। नेपानगर से पुष्पक एक्सप्रेस गुजर रही थी. यहां से 5 किलोमीटर दूर चांदी रेलवे स्टेशन पहुंचते ही स्टेशन के प्लेटफॉर्म और दीवारों में कंपन होने लगा. कुछ देर में स्टेशन के सामने वाला हिस्सा गिर गया.

कई ट्रेनों का परिचालन रहा प्रभावित

घटना के बाद पुष्पक एक्सप्रेस को एक घंटे तक रोक दिया गया था. इस दौरान हादसे की वजह से बाकी ट्रेनों का संचालन भी करीब आधे घंटे तक प्रभावित रहा. जानकारी के मुताबिक, बुरहानपुर का यह स्टेशन साल 2007 में बनाया गया था. इसे मुंबई-दिल्ली रेलवे मार्ग का सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशन बताया जाता है.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news