हार्ट स्पेशलिस्ट Dr KK Aggarwal का कोरोना से निधन, AIIMS में चल रहा था इलाज
Advertisement
trendingNow1902518

हार्ट स्पेशलिस्ट Dr KK Aggarwal का कोरोना से निधन, AIIMS में चल रहा था इलाज

Dr KK Aggarwal passes away: डॉक्टर अग्रवाल पिछले सालभर से कोरोना महामारी (Covid-19 Pandemic) पर वीडियो पोस्ट कर रहे थे और बीमारी के विभिन्न पहलुओं और उसके प्रबंधन के बारे में लोगों को जागरूक कर रहे थे. उनके ट्विटर एकाउंट से ही उनके निधन की सूचना दी गई.

फाइल फोटो

नई दिल्ली: पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) के पूर्व अध्यक्ष डॉ केके अग्रवाल (Dr KK Agrawal) का कोरोना संक्रमण की वजह से निधन हो गया. उन्होंने दिल्ली के एम्स (AIIMS) अस्पताल में आखिरी सांस ली. कोरोना से लंबी लड़ाई के बाद आखिरकार वो जिंदगी की जंग हार गए. डॉक्टर अग्रवाल 62 साल के थे जो पिछले कई दिनों से भर्ती थे. 

  1. मशहूर डॉक्टर के के अग्रवाल का निधन
  2. एम्स अस्पताल दिल्ली मे ली आखिरी सांस
  3. कोरोना से जंग हार गए डॉक्टर अग्रवाल

कोरोना से जागरूक कर रहे थे लेकिन खुद हार गए

डॉक्टर अग्रवाल पिछले सालभर से, वह कोविड महामारी पर वीडियो पोस्ट कर रहे थे और बीमारी के विभिन्न पहलुओं और इसके प्रबंधन के बारे में बात कर रहे थे. उनके ट्विटर प्रोफाइल पर पोस्ट किए गए एक बयान में कहा गया है कि उन्होंने सोमवार को रात 11.30 बजे इस महामारी के कारण दम तोड़ दिया. उन्हें एक सप्ताह से वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था.

 

ये भी पढ़ें- Covid-19 Updates: कोरोना संक्रमण से मौत के सारे रिकॉर्ड टूटे, पिछले 24 घंटे में 4340 लोगों ने गंवाई जान; नए केस में आई कमी

डॉक्टर अग्रवाल का जीवन परिचय

डॉ. के के अग्रवाल अपने पेशे की वजह से तो पूरे देश में मशहूर थे वहीं वो अपनी नेकदिली के लिए भी जाने जाते थे. कोरोना काल के दौरान उन्होंने हजारों लोगों की मदद की. गरीबों और कमजोर तबके के मरीजों का उन्होंने मुफ्त में इलाज किया. डॉक्टर अग्रवाल हार्ट केयर फाउंडेशन ऑफ इंडिया के प्रमुख भी थे. उन्हें 2005 में डॉ बीसी रॉय पुरस्कार और 2010 में पद्मश्री मिला था. उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा दिल्ली में की और नागपुर विश्वविद्यालय से एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी की थी.

LIVE TV

 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news