CBSE 10th Board का Result जल्‍द होगा जारी, बिना Roll Number के ऐसे अपना रिजल्‍ट Check कर सकते हैं Students
Advertisement
trendingNow1945517

CBSE 10th Board का Result जल्‍द होगा जारी, बिना Roll Number के ऐसे अपना रिजल्‍ट Check कर सकते हैं Students

सीबीएसई (CBSE) जल्‍द ही 10वीं बोर्ड (10th Board) के नतीजे जारी करने जा रहा है. वह ऑनलाइन रिजल्‍ट जारी करेगा लेकिन स्‍टूडेंट्स के पास रोल नंबर न होने के कारण उनके सामने रिजल्‍ट चैक करने को लेकर बड़ी समस्‍या खड़ी हो गई है.

(फाइल फोटो)

नई दिल्‍ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) जल्द ही सीबीएसई की 10वीं बोर्ड क्‍लास के 2021 के बोर्ड परीक्षा के नतीजे (10th Board Result) जारी करने की तैयारी कर रहा है. पहले बताया गया था कि सीबीएसई 20 जुलाई को यह नतीजे जारी करेगा लेकिन अब संभावना है कि इसमें देरी हो सकती है. हालांकि, सीबीएसई की 10वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए बड़ी समस्‍या यह है कि रिजल्‍ट आने के बाद भी वे अपना रिजल्‍ट चैक कैसे करेंगे. 

  1. आने वाला है सीबीएसई की 10 वीं बोर्ड का रिजल्‍ट 
  2. बिना रोल नंबर के भी चैक कर सकते हैं रिजल्‍ट 
  3. स्‍टूडेंट्स को नहीं दिए गए हैं रोल नंबर 

बिना रोल नंबर कैसे चैक करेंगे रिजल्‍ट 

दरअसल, यह नतीजे सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट  cbseresults.nic.in पर जारी किए जाएंगे लेकिन बिना रोल नंबर (Roll Number) के वह अपना बोर्ड रिजल्‍ट ऑनलाइन कैसे चैक कर पाएंगे. स्‍टूडेंट्स को अपना रोल नंबर एडमिट कार्ड के जरिए मिलता है लेकिन सीबीएसई द्वारा एडमिट कार्ड (Admit Cards) जारी करने से पहले ही सरकार ने परीक्षा रद्द कर दी थी. ऐसी ही स्थिति सीबीएसई बोर्ड के 12 वीं के स्‍टूडेंट्स की है. 

यह भी पढ़ें: Eid al-Adha पर कोरोना नियमों में ढील पर SC ने मांगा जवाब, Kerala सरकार ने दी थी छूट

इन तरीकों से चैक करें अपना रिजल्‍ट 

स्कूलों में उन छात्रों के रोल नंबर हैं जिन्होंने सीबीएसई के 10वीं बोर्ड एग्‍जाम 2021 के लिए खुद को रजिस्‍टर किया था. सीबीएसई ने उन स्‍टूडेंट्स के रोल नंबर स्‍कूलों को दे दिए थे, हालांकि एडमिट कार्ड नहीं दिए जाने के कारण वे स्‍टूडेंट्स को नहीं मिल पाए. ऐसे में स्‍टूडेंट्स अपने संबंधित स्‍कूलों से रोल नंबर ले सकते हैं. 

इसके अलावा सीबीएसई बोर्ड एग्‍जाम का रिजल्ट ऑनलाइन जारी करने के अलावा डिजिलॉकर पर भी स्‍टूडेंट्स की मार्कशीट शेयर करता है. Digilocker ऐप से अपना रिजल्‍ट पाने के लिए स्‍टूडेंट को रोल नंबर की जरूरत नहीं है. इसमें वे अपने आधार कार्ड नंबर और मोबाइल नंबर के जरिए अपनी मार्कशीट पा सकते हैं. सीबीएसई के पास हर रजिस्‍टर्ड स्‍टूडेंट की यह दोनों चीजें होती हैं. 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news