CBSE New Syllabus: CBSE ने सिलेबस से हटाया इस्लामिक साम्राज्य का चैप्टर, पाकिस्तानी शायर की कविताएं भी बाहर
Advertisement
trendingNow11162502

CBSE New Syllabus: CBSE ने सिलेबस से हटाया इस्लामिक साम्राज्य का चैप्टर, पाकिस्तानी शायर की कविताएं भी बाहर

CBSE New Syllabus: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 11वीं, 12वीं और 10वीं के कुछ पाठ्यक्रमों में बदलाव किए  हैं. पाठ्यक्रम से दो-तीन चैप्टर हटा दिए गए हैं. आइये आपको बताते हैं इस बदलाव के बारे में.

CBSE New Syllabus: CBSE ने सिलेबस से हटाया इस्लामिक साम्राज्य का चैप्टर, पाकिस्तानी शायर की कविताएं भी बाहर

CBSE New Syllabus: सीबीएसई ने कक्षा-10, कक्षा-11 और कक्षा-12 के पाठ्यक्रमों में बड़ा बदलाव किया है. बोर्ड ने 11वीं और 12वीं कक्षा के पॉलिटिकल साइंस यानी राजनीति विज्ञान के पाठ्यक्रम से  गुटनिरपेक्ष आंदोलन, शीत युद्ध का दौर, अफ्रीकी-एशियाई क्षेत्रों में इस्लामी साम्राज्यों के उदय, मुगल दरबारों के इतिहास और औद्योगिक क्रांति के चैप्टर्स हटा दिए हैं. 

CBSE ने सिलेबस में किए बड़े बदलाव

वहीं, कक्षा 10 के पाठ्यक्रम से 'खाद्य सुरक्षा' से जुड़े चैप्टर से 'कृषि पर वैश्वीकरण का प्रभाव' सब्जेक्ट भी हटा दिया गया है. फैज अहमद फैज की उर्दू कविताओं के अनुवाद के अंश को भी कोर्स से बाहर कर दिया गया है. इसके साथ ही 'लोकतंत्र और विविधता' पर पाठ्यक्रम सामग्री भी हटा दी गई है.

बदलाव के पीछे यह है वजह

सिलेबस में इस बदलाव के बारे में पूछे जाने पर अधिकारियों ने बताया कि परिवर्तन पाठ्यक्रम के युक्तिकरण का हिस्सा है. यह राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) की सिफारिशों के अनुरूप है. बता दें कि कक्षा 11 के इतिहास के पाठ्यक्रम से हटाया गया चैप्टर 'सेंट्रल इस्लामिक लैंड्स' अफ्रीकी-एशियाई क्षेत्रों में इस्लामी साम्राज्यों के उदय और अर्थव्यवस्था और समाज पर इसके प्रभाव को बताता था.

पहले भी होते रहे हैं ऐसे बदलाव

इसी तरह कक्षा 12 के इतिहास के पाठ्यक्रम में, 'द मुगल कोर्ट: रिकंस्ट्रक्टिंग हिस्ट्रीज थ्रू क्रॉनिकल्स' शीर्षक वाले अध्याय में मुगलों के सामाजिक, धार्मिक और सांस्कृतिक इतिहास के पुनर्निर्माण के बारे में था. बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि शैक्षणिक सत्र 2022-23 के अंत और पाठ्यक्रम को उसी के अनुसार डिजाइन किया गया है. यह पहली बार नहीं है जब बोर्ड ने कुछ ऐसे अध्यायों को पाठ्यक्रम से हटा दिया है जो दशकों से पाठ्यक्रम का हिस्सा रहे हैं.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news