Covid-19: वैक्सीन की कमी की शिकायतों के बीच केंद्र ने जारी किया डाटा, बताया किसके पास कितने टीके
Advertisement
trendingNow1891574

Covid-19: वैक्सीन की कमी की शिकायतों के बीच केंद्र ने जारी किया डाटा, बताया किसके पास कितने टीके

मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास कोविड-19 रोधी 1,06,19,892 और टीके उपलब्ध हैं. सरकारी बयान के मुताबिक, ‘राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को अगले तीन दिनों में 57 लाख से अधिक और टीके मिलेंगे.’

फाइल फोटो

नई दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास कोविड-19 (Covid-19) रोधी एक करोड़ से अधिक टीके उपलब्ध हैं और अगले तीन दिनों में 57,70,000 और टीके उन्हें मिलेंगे. मंत्रालय ने कहा कि केंद्र सरकार ने अब तक राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों (UT) को 15,95,96,140 टीके निशुल्क उपलब्ध कराए हैं. इनमें से खराब होने वाले टीकों समेत कुल 14,89,76,248 टीकों की खपत हो चुकी है.

  1. 'राज्यों में वैक्सीन खत्म होने का दावा गलत'
  2. राज्यों और UT के पास 1,06,19,892 टीके
  3. स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किया है आंकड़ा

स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किए आंकड़े

मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास कोविड-19 रोधी 1,06,19,892 और टीके उपलब्ध हैं. सरकारी बयान के मुताबिक, ‘राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को अगले तीन दिनों में 57 लाख से अधिक और टीके मिलेंगे.’

मंत्रालय ने कहा कि हाल ही में महाराष्ट्र सरकार के कुछ अधिकारियों के हवाले से मीडिया की कुछ खबरों में बताया गया कि राज्य में टीके खत्म हो गए हैं जिससे राज्य में टीकाकरण अभियान पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें- Corona Vaccine Update: अमेरिका के टॉप विशेषज्ञ ने कहा, Covaxin में है कोविड-19 के 617 प्रकारों को बेअसर करने की ताकत

महाराष्ट्र में टीके की कमी नहीं: स्वास्थ्य मंत्रालय

मंत्रालय ने कहा, ‘यह स्पष्ट किया जाता है कि महाराष्ट्र को 28 अप्रैल सुबह आठ बजे तक कोविड-19 रोधी टीकों की 1,58,62,470 खुराक दी गई. इनमें से खराब (0.22 प्रतिशत) होने वाले टीकों के साथ ही 1,53,56,151 टीकों की खपत हुई. राज्य के पास अब भी 5,06,319 टीके उपलब्ध हैं. वहीं महाराष्ट्र को अगले तीन दिनों में 5,00,000 और टीके भेजे जाएंगे. ’ 

गैर बीजेपी शाषित राज्यों का हाल

दरअसल मंगलवार को 4 गैर बीजेपी शाषित राज्यों ने 1 मई से वैक्सीनेशन करने से मना कर दिया था और वैक्सीन की कमी की बात कही थी. इसके बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को राज्यवार आंकड़े जारी करते हुए स्पष्टीकरण दिया है. 

ये भी पढ़ें- Coronavirus: वैक्सीन के लिए आज से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन, 18 उम्र के पार वाले ऐसे करें बुकिंग

दिल्ली में टीके का लेखा-जोखा

दिल्ली को 36,90,710 टीके मिले हैं. वहीं खराब होने वाले टीकों के साथ ही टीकों की कुल खपत 32,43,300 है. उसके पास अब भी 4,47,410 टीके उपलब्ध हैं और 1,50,000 टीके दिए जाएंगे.

राजस्थान को अब तक 1,36,12,360 टीके दिए गए हैं. राज्य के पास अब 3,92,002 टीके उपलब्ध हैं और 2,00,000 टीकों की आपूर्ति की जानी है.

पश्चिम बंगाल को 1,09,83,340 टीके दिए गए हैं और उसके पास अब 2,92,808 टीके हैं तथा 4,00,000 टीके दिए जाने हैं.

छत्तीसगढ़ को 59,16,550 टीके दिए गए हैं. राज्य के पास 3,38,963 टीके उपलब्ध हैं और 2,00,000 टीकों की आपूर्ति की जाएगी.

ये भी पढ़ें- 4 गैर बीजेपी शासित राज्यों में 1 मई से नहीं लगेगी Corona Vaccine! कहा- टीकों की है कमी

बीजेपी शाषित राज्य उत्तर प्रदेश में आंकड़ों के मुताबिक, यूपी को 1,37,96,780 टीके दिए गए हैं और खराब होने वाले टीकों समेत कुल 1,25,03,943 टीकों की खपत हो चुकी है. राज्य के पास अब भी 12,92,837 टीके हैं तथा उसे 7,00,000 और टीके दिए जाएंगे.

कर्नाटक को 94,47,900 टीके दिए गए और 91,01,215 टीकों की खपत हो चुकी है. उसके पास 3,46,685 टीके उपलब्ध हैं तथा 4,00,000 और टीके दिए जाने हैं

1 मई से टीकाकरण का तीसरा चरण

मंत्रालय ने बताया कि कोविड-19 टीकाकरण का तीसरा चरण एक मई से शुरू होगा. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि 18 साल से अधिक आयु के सभी नागरिक कोविड-19 रोधी टीका लगवाने के लिए बुधवार को शाम चार बजे से कोविन पोर्टल या आरोग्य सेतु ऐप के जरिए पंजीकरण करा सकते हैं. देश में कोरोना के खिलाफ लड़ाई में टीकाकरण अभियान का पहला चरण 16 जनवरी को शुरू हुआ था.

ये भी पढ़ें- दुबई, सिंगापुर से Oxygen के 9 क्रायोजेनिक टैंकर लाई Indian Air Force, युद्द स्तर पर हो रहा काम

केंद्र की कोविड-19 महामारी से लड़ने के लिए पांच सूत्री रणनीति के तौर पर जांच, संपर्क में आए लोगों का पता लगाने, इलाज करने और कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए उचित व्यवहार करने के साथ ही टीकाकरण भी अहम हिस्सा है.

LIVE TV

 

 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news